तमन्ना भाटिया अपने बोल्ड सीन की वजह से हो रही हैं Troll, आलोचनाओं का दिया खुल कर जवाब

KNEWS DESK    तेलुगी सिनेमा से लेकर बॉलीवुड़ तक का सफ़र तय कर चुकी अभिनेत्री तमन्ना भाटिया इन दिनों ‘लस्ट स्टोरीज 2’ को लेकर चर्चा में हैं. इस सीरीज में उनके साथ विजय वर्मा नजर  आने वाले है। इस  सीरीज में  दोनों के बीच काफी इंटीमेट सीन दर्शाए  गए हैं। इसके साथ ही  तमन्ना ने वेब शो ‘जी करदा’ में भी  काफी हद तक बोल्ड सीन दिए हैं। इन दोनों प्रोजेक्ट्स में इंटीमेट सीन देने को लेकर तमन्ना की काफी  आलोचनाओं  का शिकार होना पड़ा अब  इस बारे में तमन्ना भाटिया ने प्रतिक्रिया दी है

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान तमन्ना ने आलोचनाओं को लेकर जवाब दिया

तमन्ना ने ‘लस्ट स्टोरीज 2’, ‘जी करदा’ में बोल्ड सीन फिल्माए जाने पर हुई आलोचनाओं को लेकर कहा कि लोग सोशल मीडिया पर उनके बारे में स्त्री विरोधी और लैंगिक भेदभावपूर्ण बातें लिख रहे हैं। तमन्ना ने आगे कहा कि जब उन्हें पता चला कि लोग इंटीमेंट सीन्स के लिए उन्हें नैतिक रूप से जज कर रहे हैं तो वह हैरान रह गईं. इस पर आगे एक्टर्स ने कहा..’जब इंटीमेट सीन की बात आती है तब भी लैंगिक भेदभाव झेलना पड़ता है। जब अभिनेता इंटीमेट सीन फिल्माते हैं तो उन्हें इस तरह की आलोचनाओं और ट्रोलिंग का सामना नहीं करना पड़ता। मगर, जब एक महिला कलाकार ऐसा करती है तो लोग उसे तुरंत जज करने में अपना खूब वक्त बर्बाद करते हैं।’

तमन्ना ने आगे कहा कि उन पर काफी स्त्री विरोधी टिप्पणियां की गईं। लोगों ने कहा, ‘क्या मजबूरी थी कि ये ऐसे सीन्स कर रही है।’ तमन्ना का कहना है कि इस तरह के कमेंट्स देखने के बाद उन्हें बहुत ही अजीब लगा। तमन्ना भाटिया का कहना है कि वह सिर्फ छोटे रोल निभाने तक ही खुद को सीमित नहीं रखना चाहतीं, क्योंकि एक कलाकार के रूप में वह खुद को विकसित करना चाहती हैं।इसके आगे तमन्ना का कहना है तमन्ना का कहना है कि वेब सीरीज में इंटीमेट सीन देने पर उन्होंने इस तरह की आलोचनाओं की उम्मीद बिल्कुल नहीं की थी।’ लस्ट स्टोरीज 2′ 29 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इसमें तमन्ना के अलावा मृणाल ठाकुर, काजोल, अमृता सुभाष आदि एक्ट्रेस भी इसमें नजर आई हैं।

 

 

About Post Author