KNEWS DESK – तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ ने एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर कब्जा कर लिया है। जहां सीक्वल फिल्में अक्सर उच्च अपेक्षाओं के बोझ तले दब जाती हैं, वहीं तापसी ने अपने किरदार रानी कश्यप के साथ इस चुनौती को न केवल स्वीकार किया, बल्कि पहली फिल्म की तुलना में इसे नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है।
तापसी ने जताई अपनी खुशी
फिल्म को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स पर बात करते हुए तापसी ने कहा, “सीक्वल बनाना हमेशा मुश्किल होता है क्योंकि पहला पार्ट बिना किसी उम्मीद के आता है, और अगर लोग इसे पसंद करते हैं, तो यह हिट हो जाता है। लेकिन सीक्वल के साथ उम्मीदें भी आती हैं, जिन्हें पूरा करना हमेशा मुश्किल होता है। मुझे खुशी है कि लोगों ने रानी और फिल्म को पार्ट 1 से ज्यादा पसंद किया है। मुझे पता था कि लोगों ने पार्ट 1 से रानी को कितना पसंद किया है, इसलिए जब मैंने अगला पार्ट बनाया तो मैंने उन उम्मीदों को ध्यान में रखा।”
अगस्त में तापसी का जलवा
अगस्त के महीने में तापसी पन्नू का सितारा बुलंदियों पर है, क्योंकि उनकी दो बड़ी फिल्मों की रिलीज के साथ उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पोजीशन और भी मजबूत कर ली है। ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ में उन्होंने न केवल फीमेल-लेड फ्रेंचाइजी की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है, बल्कि फिल्म को लीड करने के नए मानक भी स्थापित किए हैं। तापसी ने इस पॉजिटिव रिस्पॉन्स को प्रेरणादायक बताया और कहा कि वह अब अगले पार्ट के लिए बेहद उत्साहित हैं।
फिल्म की कहानी और निर्देशन
‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ का निर्देशन जयप्रद देसाई ने किया है और इसे कनिका ढिल्लों ने लिखा है। तापसी पन्नू के साथ विक्रांत मैसी और सनी कौशल ने इस फिल्म में मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। कलर येलो प्रोडक्शंस और टी-सीरीज फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई, और दर्शकों से इसे बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है।
तापसी के लिए नए मानदंड
तापसी पन्नू ने इस फिल्म में अपने अभिनय से एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह किसी भी चुनौतीपूर्ण भूमिका को बखूबी निभा सकती हैं। ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ ने उनके करियर को एक नई दिशा दी है और उन्हें बॉलीवुड में एक मजबूत स्थान दिलाने में मदद की है। दर्शक अब बेसब्री से इस फ्रेंचाइजी के अगले पार्ट का इंतजार कर रहे हैं, और देखना होगा कि तापसी अगले प्रोजेक्ट में क्या नया लेकर आती हैं।