स्वरा भास्कर का ट्विटर अकाउंट हुआ बंद, एक्ट्रेस ने जाहिर की नाराजगी

KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर हमेशा अपने बेबाक बयानों और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर यह खुलासा किया कि उनका ट्विटर अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। यह खबर आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे।

स्वरा भास्कर ने इंस्टाग्राम पर एक इमेज पोस्ट की, जिसमें लिखा था, “ट्विटर ने मेरा अकाउंट पर्मानेंटली बंद कर दिया है, वो भी इसलिए क्योंकि मैंने गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी थीं।” इसके साथ ही उन्होंने एक लंबा पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने ट्विटर पर पक्षपात करने का आरोप लगाया।

कॉपीराइट उल्लंघन बना वजह?

स्वरा के अनुसार, उनके दो पोस्ट को कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से रिपोर्ट किया गया था। एक पोस्ट में ऑरेंज बैकग्राउंड के साथ लिखा था, “गांधी, हम शर्मिंदा हैं…” और दूसरा पोस्ट उनकी बेटी की तस्वीर थी, जिसमें उसका चेहरा नहीं दिख रहा था और वह तिरंगा लहरा रही थी। इस तस्वीर में लिखा था “हैप्पी रिपब्लिक डे इंडिया”।

स्वरा ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “मुझे समझ नहीं आता कि इन दो तस्वीरों में कॉपीराइट उल्लंघन कहां है? यह फैसला गलत और पक्षपातपूर्ण है। यह मेरी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है।”

यूजर्स ने किया ट्रोल

जैसे ही स्वरा ने यह पोस्ट शेयर किया, सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ मीम्स और ट्रोलिंग शुरू हो गई। कुछ यूजर्स ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया, तो कुछ ने इसे ट्विटर की पॉलिसी का सही कदम करार दिया।

About Post Author