KNEWS DESK – महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अणुशक्ति नगर सीट से एनसीपी (शरद पवार गुट) के उम्मीदवार फहाद अहमद को हार का सामना करना पड़ा। फहाद का मुकाबला सना मलिक, जो नवाब मलिक की बेटी हैं, से हुआ। इस कांटे की टक्कर में सना ने 3387 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। फहाद अहमद, जो कि अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति हैं, चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकने के बावजूद जीत हासिल नहीं कर सके।
स्वरा ने किया पति का समर्थन, लिखा दिल छूने वाला मैसेज
हार के बाद स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर पति के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें फहाद अहमद एक महिला को सांत्वना देते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ स्वरा ने लिखा, “लीडर यानी कि नेता।” उनका यह कैप्शन उनके पति के संघर्ष और उनके नेतृत्व की भावना को दर्शाता है।
ईवीएम पर सवाल उठाने से मचा विवाद
चुनाव नतीजों के बाद स्वरा भास्कर ने ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) पर सवाल उठाए। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा: “पूरा दिन वोटिंग के बावजूद, EVM मशीन 99% कैसे चार्ज हो सकती है? इलेक्शन कमीशन जवाब दे। अणुशक्ति नगर में जैसे ही 99% चार्ज मशीनें खुलीं, उसके बाद बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट मिलने लगे। आखिर ये कैसे हो सकता है?”उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और इसे लेकर खूब चर्चा हो रही है।
https://x.com/ReallySwara/status/1860229009038278992
फहाद ने जताई नाराजगी, चुनाव आयोग तक ले जाएंगे मामला
हार के बाद फहाद अहमद ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि वह चुनाव आयोग तक इस मामले को लेकर जाएंगे। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि 17 राउंड तक वह बढ़त बनाए हुए थे, लेकिन अंततः सना मलिक ने बढ़त हासिल कर ली। फहाद ने चुनाव प्रक्रिया को लेकर सवाल खड़े किए और इसे पूरी तरह से निष्पक्ष नहीं बताया।
https://x.com/FahadZirarAhmad/status/1860231918236909990
सना मलिक ने दर्ज की जीत
सना मलिक, जो कि महाराष्ट्र के बड़े नेता नवाब मलिक की बेटी हैं, ने इस सीट से अपनी जीत दर्ज की। शुरुआत में सना ने बढ़त बनाई थी, लेकिन बीच में फहाद ने जोरदार वापसी की। हालांकि, अंतिम राउंड में सना ने निर्णायक बढ़त लेकर चुनाव अपने नाम कर लिया।
स्वरा का समर्थन, फहाद की लड़ाई जारी
फहाद अहमद की हार के बावजूद स्वरा भास्कर ने अपने पति का हौसला बढ़ाया। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फहाद के काम और संघर्ष की सराहना की। फहाद ने यह भी साफ किया कि वह इस हार को अंतिम नहीं मानते और आगे भी जनता के लिए काम करते रहेंगे।