स्वरा भास्कर ने डिलीट किया अपना एक्स अकाउंट, जानिए क्या है वजह

KNEWS DESK – बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अचानक अपना एक्स (ट्विटर) अकाउंट डिलीट कर दिया है। इस कदम ने उनके फैंस को हैरान कर दिया। हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है जब स्वरा का अकाउंट बंद हुआ हो, लेकिन इस बार वजह बिल्कुल अलग और दिलचस्प है।

शो में मिला टास्क

स्वरा इन दिनों कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘पति-पत्नी और पंगा’ में अपने पति फहाद अहमद के साथ नज़र आ रही हैं। इस शो में 6 और सेलिब्रिटी कपल्स भी अपने रिश्तों का रियलिटी चेक करते दिखाई दे रहे हैं।

https://www.instagram.com/patipatnipangacolors/

हाल ही के एपिसोड में शो की होस्ट सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी ने कपल्स को एक मजेदार टास्क दिया। टास्क के मुताबिक पत्नियों को कुछ देर के लिए पति की हर बात माननी थी और वही करना था जो उनके पति कहेंगे।

फहाद ने दिया बड़ा चैलेंज

जब टास्क की बारी स्वरा और फहाद पर आई, तो फहाद ने स्वरा को चैलेंज दिया कि वह अपना एक्स अकाउंट डिलीट कर दें। सबको लगा कि यह मज़ाक है, लेकिन स्वरा ने इस टास्क को सीरियसली लिया और अपने फोन से लाइव कैमरे पर ही अपना अकाउंट डिलीट कर दिया। इस कदम को देखकर शो के बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ दर्शक भी दंग रह गए।

टीवी पर स्वरा-फहाद की धमाकेदार एंट्री

स्वरा भास्कर ने इस शो से टीवी की दुनिया में डेब्यू किया है। फिल्मों से कुछ समय का ब्रेक लेने के बाद उन्होंने अपने पति फहाद अहमद के साथ इस शो में शानदार कमबैक किया है। दोनों की नोक-झोंक और मज़ेदार केमिस्ट्री शो में खूब पसंद की जा रही है।

‘पति-पत्नी और पंगा’ में स्वरा-फहाद के अलावा ये कपल्स भी हिस्सा ले रहे हैं| गीता फोगाट – पवन कुमार, रुबीना दिलैक – अभिनव शुक्ला, देबिना बनर्जी – गुरमीत चौधरी, सुदेश लहरी – ममता लहरी, अविका गौर – मिलिंद चंदवानी, हिना खान – रॉकी जायसवाल