KNEWS DESK – बॉलीवुड की दमदार और बिंदास एक्ट्रेस सुष्मिता सेन आज अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं। 90 के दशक की इस धाकड़ दिवा ने भारतीय मनोरंजन जगत में अपने नाम का ऐसा सिक्का जमाया कि उनकी पहचान आज भी उतनी ही मजबूत है। वह न सिर्फ भारत की पहली मिस यूनिवर्स बनीं बल्कि अपनी मेहनत, आत्मविश्वास और कठोर फैसलों के दम पर इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान भी बनाई।

साधारण परिवार की असाधारण लड़की
19 नवंबर 1975 को हैदराबाद में जन्मीं सुष्मिता एक बंगाली परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता सुबीर सेन इंडियन एयरफोर्स में विंग कमांडर थे और मां शुभ्रा सेन एक ज्वेलरी डिजाइनर। नई दिल्ली के एयरफोर्स गोल्ड जुबली इंस्टीट्यूट से पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। अंग्रेजी पर अच्छी पकड़ और तेज-तर्रार पर्सनालिटी ने उन्हें जल्द ही लाइमलाइट में ला दिया।
1994 में उन्होंने देश के लिए ऐतिहासिक जीत दर्ज की| सुष्मिता मिस यूनिवर्स बनीं और ऐश्वर्या राय मिस वर्ल्ड। इस जीत ने उन्हें ग्लैमर वर्ल्ड में नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया।
‘दस्तक’ से बॉलीवुड डेब्यू और संघर्षों की कहानी
मिस यूनिवर्स के ताज के बाद सुष्मिता ने फिल्म इंडस्ट्री का रुख किया। उनकी पहली फिल्म ‘दस्तक’ थी। सुष्मिता स्वीकार करती हैं कि उनके पास न कोई फिल्मी बैकग्राउंड था, न एक्टिंग का अनुभव। शूटिंग के दौरान उन्हें डांट भी पड़ी, लेकिन हर गलती ने उन्हें मजबूत बनाया।
धीरे-धीरे उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई और कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया| बीवी नंबर 1, सिर्फ तुम, मैं हूं ना, मैंने प्यार क्यों किया, चिंगारी, उनकी खूबसूरती, स्टाइल, और बोल्ड पर्सनालिटी ने उन्हें 90s और 2000s की चहेती एक्ट्रेस बना दिया।
सुष्मिता की पर्सनल लाइफ भी काफी सुर्खियों में रही। कई बड़े बॉलीवुड सितारों और बिजनेसमैन के साथ उनका नाम जुड़ा, लेकिन उन्होंने कभी शादी नहीं की। वह दो बेटियों—रिनी और अलीशा—की सिंगल मदर हैं। यह फैसला भी उन्होंने अपनी शर्तों पर लिया, और समाज की सीमाओं को तोड़कर एक मिसाल कायम की।
8 साल का ब्रेक और संघर्ष फिर से शुरू
करियर के एक दौर में उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली। लेकिन जब कमबैक का समय आया, तो हालात आसान नहीं थे। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि “काम की तलाश में मैं खुद OTT प्लेटफॉर्म मालिकों को फोन करके कहती थी कि मैं तैयार हूं, काम करना चाहती हूं।” लगभग 8 साल बिना काम के रहने के बाद उन्होंने फिर से वापसी की कोशिश शुरू की।
OTT की नई महारानी
2020 में वेब सीरीज ‘आर्या’ के साथ सुष्मिता ने जबरदस्त कमबैक किया। इस सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं और हर बार सुष्मिता के दमदार अभिनय की हर तरफ तारीफ हुई। इसके बाद उन्होंने जियो सिनेमा की क्रिटिकली अक्लेम्ड सीरीज ‘ताली’ में एक किन्नर की भूमिका निभाई। इस किरदार ने उन्हें नई ऊंचाई दी और वह OTT प्लेटफॉर्म की क्वीन बनकर उभरीं।
आज, 50 के पड़ाव पर खड़ी सुष्मिता सेन अपने आत्मविश्वास, फिटनेस, और प्रेरक जीवनशैली से युवाओं की रोल मॉडल बन चुकी हैं। फिल्मों से लेकर ओटीटी तक, मिस यूनिवर्स के ताज से लेकर दो बेटियों की सिंगल मदर बनने तक—सुष्मिता का सफर हिम्मत, मेहनत और अपने फैसलों पर अडिग रहने की कहानी है।