सुरभि ज्योति ने शादी के एक महीने बाद शेयर किया अनसीन वीडियो, लिखा – ‘एक महीना बीत गया और ऐसा…’

KNEWS DESK –  टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री सुरभि ज्योति हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं। उन्होंने उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में अपने जीवनसाथी सुमित सूरी के साथ शादी रचाई। अब शादी के एक महीने पूरे होने पर सुरभि ने सोशल मीडिया पर एक अनदेखा वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में वरमाला से लेकर फेरे तक की हर रस्म को खूबसूरती से दिखाया गया है।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

सुरभि ज्योति ने इंस्टाग्राम पर इस खास वीडियो को साझा करते हुए लिखा, “एक महीना बीत गया और ऐसा लग रहा है जैसे कल की ही बात हो।” इस पोस्ट से यह साफ झलकता है कि अभिनेत्री का ससुराल में मन खूब लग रहा है। वीडियो में सुरभि और सुमित शादी की हर रस्म को बेहद प्यार और भावुकता के साथ निभाते नजर आ रहे हैं।

शादी की झलकियां

शादी के दौरान सुरभि ने लाल रंग का खूबसूरत लहंगा पहना था, जबकि सुमित सफेद कुर्ता-पायजामा में बेहद आकर्षक लग रहे थे। शादी के वीडियो में सुरभि कभी भावुक तो कभी मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं। हर रस्म को निभाने के दौरान उनकी खुशी और उत्साह देखते ही बनता है।

पहली रसोई की तस्वीरें

शादी के बाद सुरभि ने ससुराल में अपनी पहली रसोई की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कीं। पहली रसोई में उन्होंने सूजी का हलवा बनाया। इन तस्वीरों में अभिनेत्री बैंगनी रंग के अनारकली सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

सुरभि ज्योति का वर्कफ्रंट

सुरभि ज्योति ने टीवी शो ‘कुबूल है’ में जोया फारूकी की भूमिका निभाकर घर-घर में लोकप्रियता हासिल की थी। इसके अलावा, ‘नागिन 3’ में बेला सहगल की भूमिका में भी उन्हें खूब सराहा गया। अभिनेत्री पंजाबी फिल्मों जैसे ‘इक कुड़ी पंजाब दी’, ‘रौला पै गया’ और ‘मुंडे पटियाले दे’ में भी नजर आ चुकी हैं।

About Post Author