KNEWS DESK – बीते दिनों बॉलीवुड के 90s सुपरस्टार गोविंदा एक लोकल स्टेज पर डांस करते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। कभी सलमान खान और रवीना टंडन जैसे बड़े सितारों के साथ सिल्वर स्क्रीन पर छाए रहने वाले गोविंदा को स्कूल के एनुअल फंक्शन में ठुमके लगाते देख फैंस हैरान रह गए। इसके बाद उनके करियर को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
कहां हुआ यह कार्यक्रम?
यह वीडियो प्रतापगढ़ के एक स्कूल के एनुअल डे फंक्शन का है, जहां गोविंदा चीफ गेस्ट बनकर पहुंचे थे। मंच पर उन्होंने ‘यूपी वाला ठुमका लगाऊं’ और ‘किसी डिस्को में जाएं’ जैसे हिट गानों पर जमकर डांस किया। दर्शकों ने तालियों और सीटियों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया और माहौल पूरी तरह जश्न में डूब गया।
सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर दो तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आईं। एक वर्ग ने गोविंदा की एनर्जी, लचीलापन और चार्म की जमकर तारीफ की, वहीं कुछ लोगों ने इसे उनके करियर के डाउनफॉल से जोड़कर देखा। कई यूजर्स ने लिखा कि कभी जिनकी एक झलक पाने को लोग बेताब रहते थे, आज वही किसी स्कूल फंक्शन में परफॉर्म कर रहे हैं।
https://www.instagram.com/reels/DT6tyJXEvSk/
निजी जिंदगी की चर्चाएं भी वजह?
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा द्वारा लगाए गए आरोप भी समय-समय पर सुर्खियों में रहे हैं। हाल ही में गोविंदा ने इन आरोपों को साजिश बताया था। हालांकि, लगातार उठते विवादों का उनकी पब्लिक इमेज पर असर पड़ा है, ऐसा भी कहा जा रहा है।
90 के दशक में गोविंदा बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में शुमार थे। उनकी फिल्में हाउसफुल चलती थीं और उनका यूनिक डांस स्टाइल उन्हें ‘डांस किंग’ बनाता था। वक्त के साथ वह बड़े पर्दे से दूर होते गए और अब कभी-कभार ही फिल्मों में नजर आते हैं।