सनी देओल ने बर्थडे पर फैन्स को दिया सरप्राइज, नई फिल्म Gabru का किया ऐलान

KNEWS DESK – बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल के फैंस के लिए खुशखबरी है। सनी ने अपने बर्थडे के मौके पर चुपके से अपनी नई फिल्म ‘Gabru’ का ऐलान कर दिया है। फिल्म 13 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस ऐलान के साथ ही सनी का धांसू लुक भी सामने आया, जो फैंस के बीच उत्साह बढ़ा रहा है।

फिल्म की खासियत

सनी देओल ने अपने पोस्ट में लिखा, “ताकत वो नहीं है जो आप दिखाते हैं, ताकत वो है जो आप करते हैं। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया, यहां आप सभी के लिए कुछ है जो इंतजार कर रहे थे। गबरू सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। यह एक साहस और कम्पैशन की कहानी है। मेरे दिल से दुनिया के लिए…”

https://www.instagram.com/reels/DP-x7y4iYIs/

फिल्म ‘Gabru’ का निर्देशन शशांक ने किया है, जबकि इसे ओम चंगानी और विशाल राणा ने प्रोड्यूस किया है। म्यूजिक मिथुन ने दिया है। फिल्म के नए पोस्टर और एक गाने को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसे फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

सनी देओल की फिलहाल की प्रोजेक्ट्स

इससे पहले इस साल सनी की फिल्म ‘जाट’ रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने पसंद किया, लेकिन कमाई के मामले में यह अपेक्षित नंबर नहीं ला सकी। इसके अलावा, अगले साल बॉर्डर 2 भी रिलीज होने वाली है। वहीं, सनी फिलहाल लाहौर 1947 की शूटिंग के लिए पंजाब में हैं। इसके अलावा उनके पास सूर्या और रणबीर कपूर की रामायण जैसी बड़ी फिल्मों के प्रोजेक्ट्स भी हैं।

फैंस और परिवार की प्रतिक्रिया

सनी के पोस्ट पर उनके बेटे करण ने रेड हार्ट इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी, जबकि आर्या बब्बर ने लिखा, “अपने बर्थडे पर ऐसा गिफ्ट देने के लिए थैंक्यू।” सोशल मीडिया पर कई फैंस ने भी सनी के ऐलान को दिल खुश करने वाला बताया और उत्साह व्यक्त किया।