सनी देओल ने बॉलीवुड दुनिया को लेकर रखी अपनी बात, कहा-”मैं नहीं चाहता कि लोग मुझे पाजी कहें”

KNEWS DESK- इसी हफ्ते रिलीज होने वाली  सनी देओल की फिल्म गदर 2 लगातर चर्चा में बनी हुई है| फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं| फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और इसकी टिकट खूब बिक रहे हैं| ‘गदर 2’ के प्रमोशन में बिजी सनी देओल ने हाल ही में अपने कुछ विचार सामने रखे हैं| उनका कहना है कि कोई उन्हें पाजी कहकर बुलाए ये उन्हें पसंद नहीं है|

 

गदर 2 फिल्म अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी हुई है| सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 और अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 दोनों एक ही दिन रिलीज होने वाली है| हाल ही में सनी ने पूजा तलवार से बातचीत करते हुए बताया कि मुझे याद है जब 90 के दौर में बॉबी देओल को लॉन्च करना था| तब मैं कई फिल्ममेकर्स के पास गया लेकिन किसी ने उसे लॉन्च करने के लिए हाथ आगे नहीं बढ़ाया| इसके बाद दोस्त राजकुमार संतोषी ने 1995 में फिल्म बरसात के जरिए बॉबी को लॉन्च किया| यहां जब लोग आप से मिलते हैं तो ऐसा जताते हैं कि वे आप से बहुत प्यार करते हैं| गले लगते हैं, अपनापन दिखाते हैं लेकिन हकीकत कुछ और होती है|  यह सब फेक है|

सनी देओल ने आगे बताया कि बहुत से लोग मुझे पाजी कहकर पुकारते हैं लेकिन मैं नहीं चाहता कि लोग मुझे पाजी कहें| दरअसल, उन्हें इस शब्द का सही अर्थ ही नहीं पता, इसका मतलब होता है बड़ा भाई और यह बहुत सम्मानीय है| यहां कई निर्देशकों के साथ काम करते हैं और फिर सब आगे बढ़ जाते हैं और यही ये दुनिया है|

About Post Author