KNEWS DESK – मुंबई में हाल ही में हुए एक अवॉर्ड फंक्शन में बॉलीवुड के ‘हीरो नंबर 1’ गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने बेटे यशवर्धन आहूजा और बेटी टीना आहूजा के साथ नजर आईं। इस दौरान तीनों का स्टाइलिश अंदाज देखने लायक था। रेड कार्पेट पर उन्होंने कैमरों के लिए कई पोज दिए, लेकिन जब मीडिया ने गोविंदा की गैरमौजूदगी पर सवाल किया, तो सुनीता का रिएक्शन सभी के लिए चर्चा का विषय बन गया।
सुनीता का मजेदार जवाब
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पत्रकार ने सुनीता से सवाल किया, “गोविंदा सर कहां हैं?” इस सवाल पर सुनीता पहले चौंक गईं और फिर हंसते हुए बोलीं, “What!” उनकी इस प्रतिक्रिया पर वहां मौजूद सभी लोग मुस्कुरा उठे।
इसके बाद पैपराजी ने बार-बार यही सवाल दोहराया, तो सुनीता ने हल्की मुस्कान के साथ जवाब दिया, “खुद ही ढूंढ लो!” जब किसी ने कहा कि शायद गोविंदा देर से आएंगे, तो सुनीता ने मजाकिया अंदाज में कहा, “Last but not the least!”
रेड कार्पेट से जाने से पहले जब एक फोटोग्राफर ने कहा कि फैंस गोविंदा को मिस कर रहे हैं, तो सुनीता ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “हम लोग भी कर रहे हैं।” उनका यह जवाब सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े।
गोविंदा और सुनीता की शादी को हुए 38 साल
गोविंदा और सुनीता की शादी को 38 साल हो चुके हैं। 1987 में शादी के बंधन में बंधे इस कपल के दो बच्चे हैं – बेटी टीना आहूजा और बेटा यशवर्धन आहूजा। सुनीता सोशल मीडिया पर अक्सर परिवार की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से दोनों के रिश्ते में अनबन की खबरें भी सामने आई थीं।
तलाक की अफवाहों पर सुनीता का बयान
कुछ महीनों पहले ऐसी अफवाहें उड़ी थीं कि गोविंदा और सुनीता के बीच दरार आ गई है और वे अलग होने पर विचार कर रहे हैं। हालांकि, गोविंदा की टीम ने इन खबरों को गलत बताया था। इसके बाद सुनीता का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह साफ कहती नजर आई थीं, इस जन्म में कोई माई का लाल नहीं बना है, जो मुझे गोविंदा से अलग कर सके।