कपिल शर्मा शो में सुनील शेट्टी ने खोली संजय दत्त की पोल, ऑडियंस हंसी से लोटपोट

KNEWS DESK – नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हो रहा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। शो के हर एपिसोड में सितारों की मौजूदगी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करती है। इस बार शो में बॉलीवुड के दो दिग्गज एक्टर्स संजय दत्त और सुनील शेट्टी मेहमान बनने वाले हैं। हाल ही में सामने आए प्रोमो ने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है।

सुनील शेट्टी ने खोली दोस्त की पोल

प्रोमो में सुनील शेट्टी संजय दत्त से जुड़ा एक बेहद मजेदार किस्सा सुनाते हैं। उन्होंने बताया कि कैसे संजय दत्त अपने पिता और दिग्गज अभिनेता-राजनीतिज्ञ सुनील दत्त के खिलाफ चुनाव प्रचार में पहुंच गए थे।

सुनील शेट्टी ने कहा, “दत्त साहब कांग्रेस में थे। एक दिन संजय को उनके दोस्त का फोन आया, जो दूसरी पार्टी से चुनाव लड़ रहा था। उस दोस्त ने संजय से कहा कि वो उसके लिए कैंपेन करें और संजय ने तुरंत हां कर दी। बाद में संजय को याद आया कि ये तो उनके पिताजी के खिलाफ खड़ा है।”

जब दत्त साहब ने लगाई क्लास

सुनील शेट्टी ने आगे हंसते हुए बताया कि वे भी संजय दत्त के साथ कैंपेनिंग में चले गए थे। जब सुनील दत्त को इसकी खबर लगी तो उन्होंने सुनील शेट्टी को घर बुलाकर कहा, “बेटा, मेरे बारे में भी सोचना।” इस पर शेट्टी ने मजाकिया अंदाज में कहा, “मैं अंदर ही अंदर सोच रहा था कि आपके बेटे ने नहीं सोचा तो मैं क्या सोचूं।”

https://www.instagram.com/p/DN_I2aNEh-c/

जैसे ही ये किस्सा सामने आया, स्टूडियो में मौजूद ऑडियंस हंसी से लोटपोट हो गई। वहीं सोशल मीडिया पर भी संजय दत्त और सुनील शेट्टी की दोस्ती और उनकी मजेदार बॉन्डिंग खूब वायरल हो रही है। फैंस दोनों की केमिस्ट्री की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

कब देख पाएंगे एपिसोड?

फैंस के लिए खुशखबरी यह है कि यह स्पेशल एपिसोड 7 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा। दर्शकों को उम्मीद है कि संजय दत्त और सुनील शेट्टी की मस्ती से भरपूर यह एपिसोड कॉमेडी का डबल डोज साबित होगा।