सुहाना खान ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्य नंदा को खास अंदाज में विश किया बर्थडे, अनसीन फोटो ने खींचा ध्यान

KNEWS DESK –  शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की अफवाहों से जुड़ी खबरें एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में, सुहाना खान ने अगस्त्य के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर एक खास तस्वीर शेयर की, जिसने उनके फैंस का ध्यान खींच लिया।

खास अंदाज में दी बधाई

सुहाना ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अगस्त्य के कान खींचती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में दोनों की बॉन्डिंग साफ झलक रही है। सुहाना ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे” और इसके साथ एक फनी इमोजी भी जोड़ा।

fallback

तस्वीर में सुहाना ब्लैक गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, वहीं अगस्त्य ने ब्लैक-ब्राउन आउटफिट पहना हुआ है। दोनों की खिलखिलाती हंसी उनके कनेक्शन की झलक दिखा रही है।

नव्या नवेली का स्पेशल कोलाज

अगस्त्य के जन्मदिन पर उनकी बहन नव्या नवेली नंदा ने भी उन्हें बेहद खास अंदाज में विश किया। उन्होंने दो तस्वीरों का एक प्यारा कोलाज शेयर किया। एक तस्वीर अगस्त्य के बचपन की थी, जबकि दूसरी उनकी यंग एज की। नव्या ने अपने भाई पर खूब प्यार लुटाते हुए यह पोस्ट साझा की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

fallback

‘द आर्चीज’ से शुरू हुई सुर्खियां

सुहाना खान और अगस्त्य नंदा की केमिस्ट्री फिल्म ‘द आर्चीज’ से चर्चा में आई। जोया अख्तर के निर्देशन में बनी यह फिल्म दोनों का डेब्यू प्रोजेक्ट थी। फिल्म में इन दोनों के अलावा खुशी कपूर, युवराज मेंदा, वेदांग रैना, मिहिर आहूजा, और अदिति सैगल ने भी मुख्य भूमिकाएं निभाईं।

फैंस की प्रतिक्रियाएं

सुहाना और अगस्त्य की इस तस्वीर पर फैंस ने खूब प्यार बरसाया। एक यूजर ने लिखा,”ये दोनों बॉलीवुड के अगले पावर कपल लग रहे हैं!” वहीं, एक अन्य ने कहा,”सुहाना और अगस्त्य की जोड़ी बहुत प्यारी है।”

सुहाना का अपकमिंग प्रोजेक्ट

सुहाना खान जल्द ही अपने पिता शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगी। शाहरुख के साथ यह फिल्म सुहाना के करियर का बड़ा प्रोजेक्ट मानी जा रही है।

क्या है आगे की कहानी?

सुहाना और अगस्त्य की बॉन्डिंग को लेकर अफवाहें तेज हो रही हैं। हालांकि, दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन उनकी बढ़ती नजदीकियां और सोशल मीडिया पर खास पोस्ट फैंस को कयास लगाने का मौका जरूर दे रही हैं।

About Post Author