KNEWS DESK – बॉलीवुड के किंग खान की बेटी सुहाना खान ने जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है| सुहाना अक्सर अपने फैशन सेंस और अदाओं के लिए सुर्ख़ियों में रहती हैं| अब एक्ट्रेस की लंदन वेकेशन से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें शाहरुख खान की बेटी रूमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्य नंदा के साथ दिखाई दे रही हैं| सुहाना खान की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं|
अगस्त्य संग लंदन में पार्टी कर रहीं सुहाना
सुहाना खान और अगस्त्य नंदा की नयी तस्वीरें और वीडियो एक Viciouslady नाम के एक ट्विटर अकाउंट से शेयर की गयी हैं| पहले वीडियो क्लिप में सुहाना और अगस्त्य की एक-साथ झलक देखने को मिल रही है, तो दूसरी फोटो में सुहाना की फोटो को क्रॉप करके लगे गयी है| एक फोटो में सुहाना व्हाइट कलर का कटस्लीव टॉप पहने कैमरे के लिए पोज करती नजर आ रही हैं|
https://x.com/jviciouslady/status/1806386590991941938
सुहाना-अगस्त्य के डेटिंग रूमर्स
सुहाना और अगस्त्य ने अपनी डेटिंग की ख़बरों को लेकर कोई रिएक्शन शेयर नहीं किया है| दोनों ने जोया अख्तर की ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड डेब्यू किया है फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दिसंबर 2023 में स्ट्रीम हुई थी| फ़िलहाल सुहाना किसी [रोजेक्ट में काम नहीं कर रही हैं| वहीं अगस्त्य के श्रीराम राघवन की इक्कीस में शामिल होने की खबरें हैं|
यह भी पढ़ें – संसद में उठा माइक का मुद्दा, स्पीकर बोले- मेरे पास माइक ऑफ करने का कोई बटन नहीं होता है