लंदन में रूमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्य नंदा संग पार्टी करती दिखीं सुहाना खान, फोटोज हुईं वायरल

KNEWS DESK – बॉलीवुड के किंग खान की बेटी सुहाना खान ने जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है| सुहाना अक्सर अपने फैशन सेंस और अदाओं के लिए सुर्ख़ियों में रहती हैं| अब एक्ट्रेस की लंदन वेकेशन से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें शाहरुख खान की बेटी रूमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्य नंदा के साथ दिखाई दे रही हैं| सुहाना खान की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं|

रूमर्ड बॉयफ्रेंड Agastya Nanda की बर्थडे पार्टी में पहुंचीं Suhana Khan

अगस्त्य संग लंदन में पार्टी कर रहीं सुहाना

सुहाना खान और अगस्त्य नंदा की नयी तस्वीरें और वीडियो एक Viciouslady नाम के एक ट्विटर अकाउंट से शेयर की गयी हैं| पहले वीडियो क्लिप में सुहाना और अगस्त्य की एक-साथ झलक देखने को मिल रही है, तो दूसरी फोटो में सुहाना की फोटो को क्रॉप करके लगे गयी है| एक फोटो में सुहाना व्हाइट कलर का कटस्लीव टॉप पहने कैमरे के लिए पोज करती नजर आ रही हैं|

https://x.com/jviciouslady/status/1806386590991941938

सुहाना-अगस्त्य के डेटिंग रूमर्स 

सुहाना और अगस्त्य ने अपनी डेटिंग की ख़बरों को लेकर कोई रिएक्शन शेयर नहीं किया है| दोनों ने जोया अख्तर की ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड डेब्यू किया है फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दिसंबर 2023 में स्ट्रीम हुई थी| फ़िलहाल सुहाना किसी [रोजेक्ट में काम नहीं कर रही हैं| वहीं अगस्त्य के श्रीराम राघवन की इक्कीस में शामिल होने की खबरें हैं|

यह भी पढ़ें – संसद में उठा माइक का मुद्दा, स्पीकर बोले- मेरे पास माइक ऑफ करने का कोई बटन नहीं होता है

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.