अनन्या पांडे की CTRL की स्ट्रीम डेट आई सामने, साइबर थ्रिलर से भरपूर होगी फिल्म

KNEWS DESK – अनन्या पांडे इन दिनों अपनी नई साइबर थ्रिलर फिल्म CTRL को लेकर खबरों में बनी हुई हैं| वहीं उनके फैन्स भी इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं| अनन्या की ये फिल्म बड़े पर्दे पर नहीं बल्कि OTT पर दस्तक देने वाली है, जिसकी स्ट्रीम डेट सामने आ चुकी है|

Good News : अनन्या पांडे की फैन हुई मुंबई पुलिस, एक्ट्रेस को लेकर ऐसे करेगी  साइबर क्राइम का खात्मा | ananya panday will fight cyber bullies with mumbai  police | TV9 Bharatvarsh

अनन्या पांडे की फिल्म CTRL

अनन्या पांडे इन दिनों अपनी नई फिल्म CTRL को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, इस फिल्म का डायरेक्शन विक्रमादित्य मोटवानी ने किया है| अनन्या की ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी, जिसकी तारीख भी सामने आ चुकी है| हाल ही में अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग थ्रिलर फिल्म का एक वीडियो भी शेयर किया है|

इस दिन होगी स्ट्रीम 

अनन्या पांडे की नयी फिल्म CTRL साइबर थ्रिलर पर बेस्ड है जारी किये गए महज 49 सेकेंड के वीडियो में इंटरनेट की दुनिया की हकीकत को गहराई से दिखाया गया है| मेकर्स के मुताबिक CTRL एक अल्ट्रा मॉडर्न थ्रिलर है को आपको टेक्नॉलोजी पर अपनी डिपेंडेंसी के बारे में सोचने पर मजबूर कर देगी| इस फिल्म का प्रीमियर 4 अक्टूबर, 2024 नेटफ्लिक्स पर होगा| वहीं, फिल्म का टीजर आने के बाद फैंस इसको लेकर और ज्यादा एक्साइटेड हो चुके हैं|

कहानी 

फिल्म में अनन्या ने नैला अवस्थी की भूमिका निभाई है| तो वहीं विहान जो के किरदार में नजर आयेंगे| दोनों एक रोमांटिक कपल हैं, जो साथ मिलकर सोशल मीडिया पर कॉन्टेंट बनाते हैं| इंटरनेट दर्शक उनके कॉन्टेंट को काफी पसंद भी करते हैं, लेकिन जब वे अलग हो जाते हैं तो क्या होता है? फिल्म में एक ऐसी दुनिया को दिखाया गया है जहां डेटा ही ताकत है आप इस प्रोसेस में धीरे-धीरे कंट्रोल खो देते हैं|

यह भी पढ़ें – बांग्लादेश की स्थिति के पीछे अमेरिका का हाथ? शेख हसीना के बेटे ने किया इशारा

About Post Author