बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन तक के स्टार्स GQ रनवे रेड कार्पेट में हुए शामिल, ब्लैक ड्रेस में अवनीत कौर ने लूटी लाइमलाइट

KNEWS DESK – बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन तक के स्टार्स GQ रनवे रेड कार्पेट में पहुंचे| इस दौरान ऋतिक रोशन सूट-बूट पहने काफी हैंडसम लगे, तो वहीं अवनीत कौर ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में बला की खूबसूरत लगीं|

हैंडसम हीरो ऋतिक रोशन

बॉलीवुड के सबसे हैंडसम हीरो ऋतिक रोशन इस मौके पर स्काई ब्लू कलर का कोट पैंट और उसके साथ व्हाइट कलर की शर्ट पहनकर इवेंट में शामिल हुए| इसके साथ ही एक्टर ने ब्लैक शूज और ब्लैक गॉगल्स लगाया था जिस्मने वो काफी डैशिंग लग रहे थे|

अभिमन्यु दसानी

GQ रनवे रेड कार्पेट में भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी ब्लैक शर्ट और ब्लैक पैंट पहनकर पहुंचे इसके साथ ही व्हाइट कलर का कोट शर्ट के ऊपर पहना जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा है|

करण कुंद्रा लगे कूल

करण कुंद्रा लाइट कलर के कोट पैंट और व्हाइट शर्ट पहनकर इवेंट में शामिल हुए| जिसमें वो काफी हैंडसम लग रहे थे|

ताजदार का डिफरेंट लुक

वेब सीरीज हीरामंडी में ताजदार का किरदार निभाने वाले ताहा शाही काफी अलग अंदाज़ में नजर आये| एक्टर ने डिफरेंट कलर का कोट-पैंट और उसके साथ व्हाइट कलर की शर्ट पहनी थी| साथ की गॉगल्स लगाये थे|

अवनीत का ब्लैक किलर लुक

अवनीत कौर इस मौके पर ब्लैक कलर का आउटफिट पहनकर पहुँचीं| फोटो को देखर आपको लगेगा कि अवनीत ने ब्लैक गाउन पहना है लेकिन ध्यान से देखने पर पता चलेगा कि अवनीत ने ऑफ शोल्डर ब्लैक टॉप के साथ नीचे ब्लैक कलर की धोती लपेटी है|

यह भी पढ़ें – ब्रेकअप की खबरों के बीच करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश संग शेयर की रोमांटिक तस्वीरें, खुश हुए फैंस

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.