पंचायत 3 की सेक्सस पार्टी में स्टारकास्ट ने किया एन्जॉय, देखें तस्वीरें

KNEWS DESK – पंचायत वेबसीरीज के पार्ट 3 ने फैन्स का दिल जीत लिया है| सीरीज को खूब देखा जा रहा है| सीरीज का डायरेक्शन दीपक कुमार मिश्रा ने किया है| वहीं अब पंचायत 3 की सफलता के बाद मेकर्स ने मुंबई में एक बड़ी पार्टी रखी| जिसमें पूरी कास्ट और क्रू शामिल हुआ आपको पार्टी की तस्वीरें दिखाते हैं|

सक्सेस पार्टी

मुंबई में पंचायत 3 की सेक्सस पार्टी में कई स्टार्स ने शिरकत की| TVF के फाउंडर अरुणाभ कुमार और पंचायत के कास्ट और क्रू ने शो की सफलता का जश्न मनाया| हर कोई एंजॉय कर रहा था|

TVF अपनी दिलचस्प कहानियां

पंचायत सीजन 3 से पता चलता है कि अरुणाभ कुमार ऐसी कहानियों को शेयर करने के लिए कितने समर्पित हैं, जिनसे लोग जुड़ सकते हैं| अरुणाभ आपको स्टोरी में दर्शकों से जुड़ने का प्रयास करते हैं|

बेहतरीन शोज

TVF ने साल की शुरुआत “सपने वर्सेज एवरीवन” के साथ किया और फिर “वेरी पारिवारिक” के साथ आगे बढ़ा|

अरुणाभ के दोनों ही शोज को फैन्स ने खूब पसंद किया| वहीं मेकर्स अब गुल्लक सीजन 4 और पंचायत 3 के सफल होने के बाद अपने नए प्रोजेक्ट कोटा फैक्ट्री के अलगे सीजन को लाइनअप में लेकर तैयार हैं|

स्टारकास्ट को मिला प्यार

पंचायत 3 में सबसे ज्यादा सुर्खियां प्रधान जी ने बटोरी हैं| सीजन में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया|

यह भी पढ़ें – Disha Patani ने ब्लैक ड्रेस में फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, एक्ट्रेस के लुक ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.