KNEWS DESK – बॉलीवुड के न्यूकमर्स हमेशा से सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार स्टार किड्स इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर किसी फिल्म की सफलता के लिए नहीं, बल्कि स्टैंड-अप कॉमेडियन प्रणीत मोरे के निशाने पर आकर चर्चा में आ गए हैं। प्रणीत अपने व्यंग्यात्मक अंदाज के लिए जाने जाते हैं और इस बार उन्होंने हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘नादानियां’ को लेकर ऐसा मजाक किया कि सोशल मीडिया पर तहलका मच गया।
इब्राहिम- खुशी कपूर की परफॉर्मेंस जोरदार कटाक्ष
अपने ताजा स्टैंड-अप एक्ट में प्रणीत मोरे ने इब्राहिम अली खान की एक्टिंग पर तंज कसते हुए कहा कि इसे देखना किसी सजा से कम नहीं है। उन्होंने मजाक में कहा, “इब्राहिम ने इतनी खराब एक्टिंग की है कि जज ने सैफ अली खान के हमलावर को फांसी देने के बजाय उसे ‘नादानियां’ दो बार देखने की सजा दे दी। बेचारा चिल्ला रहा था—गला काट दो मेरा, लेकिन ये फिल्म मत दिखाओ!” इस व्यंग्य के बाद वहां मौजूद दर्शकों की हंसी छूट गई, लेकिन सोशल मीडिया पर इब्राहिम के फैंस को यह मजाक कुछ खास पसंद नहीं आया।
प्रणीत मोरे सिर्फ इब्राहिम पर ही नहीं रुके, उन्होंने खुशी कपूर की एक्टिंग पर भी व्यंग्य करते हुए कहा कि खुशी कपूर की एक्टिंग देखने के बाद अब मुझे जान्हवी कपूर बेहतर लगने लगी हैं। कम से कम वो थोड़ी कोशिश तो करती हैं! उन्होंने मजाक में यह भी कहा कि खुशी कपूर ने जैसे कसम खा रखी है कि ‘दिल चाहता है’ में जिन-जिन एक्टर्स ने काम किया था, उनके बच्चों के करियर खराब करने का बीड़ा उठा लिया है।
पहले भी कर चुके हैं विवादित कमेंट्स
यह पहली बार नहीं है जब प्रणीत मोरे के स्टैंड-अप एक्ट पर विवाद हुआ हो। इससे पहले वह फिल्म ‘स्काई फोर्स’ में वीर पहारिया की एक्टिंग पर तंज कसने के कारण सुर्खियों में रह चुके हैं। उनके इस बयान के बाद सोलापुर में कुछ लोगों ने उनके खिलाफ नाराजगी जाहिर की थी।
फिल्म ‘नादानियां’ का हाल
फिल्म ‘नादानियां’ 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इसमें इब्राहिम अली खान, खुशी कपूर, सुनील शेट्टी, जुगल हंसराज, दिया मिर्जा और महिमा चौधरी जैसे कलाकार नजर आए थे। लेकिन फिल्म को दर्शकों से मिले-जुले रिव्यू मिले। जहां कुछ लोगों को इसकी कहानी साधारण लगी, वहीं कई लोगों ने इसकी एक्टिंग और निर्देशन को लेकर भी आलोचना की।