एक करोड़ फीस लेने वाली पहली अभिनेत्री थीं श्रीदेवी, वसूलती थीं रजनीकांत से ज्यादा फीस

KNEWS DESK – भारतीय सिनेमा का इतिहास काफी पुराना है। उस दौर में सितारे आज की तुलना में बहुत कम फीस लेते थे। बॉलीवुड में यूं तो हमेशा ही एक्टर को एक्ट्रेस से ज्यादा फीस मिलती है। लेकिन 80 और 90 के दशक में भी एक ऐसी एक्ट्रेस थीं जो फिल्मों के लिए रजनीकांत से भी ज्यादा चार्ज करती थीं| यही नहीं प्रोड्यूसर-डायरेक्टर एक्ट्रेस को फिल्में हिट कराने का सबसे बड़ा फॉर्मूला मानते थे। आपको विस्तार से बताते हैं|

90 के दशक में करोड़ों में नहीं थी एक्ट्रेस की फीस

मौजूदा समय में एक्ट्रेस और एक्ट्रेसेस द्वारा ली जाने वाली हर फिल्म की फीस करोड़ों में है। लेकिन 90 के दशक में ऐसा नहीं था। तब अभिनेत्रियों की फीस करोड़ों में नहीं हुआ करती थी। उस दौर में अभिनेत्रियों को अपने लिए बहुत संघर्ष करना पड़ता था। अपने काम से लेकर फीस तक हर जगह सिर्फ संघर्ष ही संघर्ष था। लेकिन उस दौर में एक अभिनेत्री थी, जिसे सुपरस्टार कहा जाता था, साथ ही उन्होंने फिल्मों के लिए एक करोड़ रुपये फीस भी ली है। उस अभिनेत्री का नाम है श्रीदेवी।

पहली फिल्म पर मिले थे 5000 रुपए 

सभी भारतीय अभिनेत्रियों में से श्रीदेवी ने अपनी शानदार एक्टिंग, डांस और सुंदरता से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बनाई है। बॉलीवुड के अलावा श्रीदेवी ने तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा सहित कई अन्य क्षेत्रीय सिने इंडस्ट्रीज में काम किया था। अपनी पहली फिल्म के लिए श्रीदेवी को सिर्फ 5000 रुपए मिले थे। उनकी पहली हिंदी फिल्म 1979 में आई थी, जिसका नाम सोलवा सावन था। हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था।

श्रीदेवी को मिले एक करोड़

इसके बाद श्रीदेवी ने कई अन्य फिल्मों में काम किया और इसके बाद उनकी फिल्म आई जितेन्द्र के साथ हिम्मतवाला। यह फिल्म बड़े पर्दे पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
कई हिट फिल्मों के बाद श्रीदेवी पहली अभिनेत्री बनीं, जिन्हें एक फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था। उस समय ऐसे बहुत कम अभिनेता थे, जिन्हें इतनी अधिक रकम मिलती थी और वे सभी मेल एक्टर्स थे। श्रीदेवी ने फिल्म इंडस्ट्री में लिंग आधारित ऐसी रूढ़िवादिता को खत्म करने का फैसला किया और यह रकम वसूल की।

रजनीकांत से ज्यदा मिली थी फीस 

फिल्म में श्रीदेवी के होने से निर्माताओं को यकीन था कि ये प्रोजेक्ट सुपरहिट होगा। इसके बाद कई लोग उन्हें फीस के रूप में 1 करोड़ रुपये देने पर सहमत हुए। मूंद्रा मुदिचू फिल्म के दौरान यह खबर आई थी कि श्रीदेवी को रजनीकांत से ज्यादा मेहनताना दिया जाता था।

About Post Author