KNEWS DESK – बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की आगामी फिल्म ‘फतेह’ रिलीज से पहले ही चर्चा में है। यह एक्शन थ्रिलर फिल्म 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान सोनू ने एक इंटरव्यू में जैकलीन की जमकर तारीफ की और उन्हें “सबसे बेहतरीन और जमीन से जुड़ी शख्सियतों में से एक” बताया।
जैकलीन का प्रोफेशनलिज्म सराहनीय
सोनू ने जैकलीन के काम के प्रति उनके समर्पण की सराहना करते हुए कहा, “जैकलीन उन सबसे अच्छी लड़कियों में से एक हैं जिनसे मैं अपने करियर में मिला हूं। उनके साथ काम करना बेहद आसान है। वह हमेशा समय पर सेट पर आती हैं, चाहे उन्हें वैनिटी वैन मिले या नहीं।”
अमृतसर में हुई घटना का जिक्र
सोनू ने अमृतसर में फिल्म की शूटिंग के दौरान एक वाकये को याद करते हुए जैकलीन की सादगी और सहनशीलता का उदाहरण दिया। उन्होंने बताया, “हम अमृतसर के एक व्यस्त पंजाबी बाजार में एक चेज़ सीक्वेंस शूट कर रहे थे। उस दौरान जैकलीन शांति से एक कोने में स्टूल पर बैठकर स्कूल के बच्चों से बातें कर रही थीं। जब एक टीम मेंबर ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें कुछ चाहिए, तो उन्होंने कहा, ‘नहीं, मैं ठीक हूं।’
सोनू ने आगे बताया, “वह वैनिटी वैन में जाने की जिद नहीं करती थीं। सेट पर वैन खड़ी करने की भी जगह नहीं थी, लेकिन जैकलीन ने दो घंटे तक धैर्यपूर्वक इंतजार किया। उन्होंने कहा, ‘आप लोग आगे बढ़िए, मैं यहां आराम से हूं।'”
जमीन से जुड़ी शख्सियत
सोनू ने जैकलीन के इस रवैये की जमकर तारीफ करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि वह एक बहुत अच्छी आत्मा हैं। उनके जैसा पेशेवर और जमीन से जुड़ा व्यक्ति मिलना बहुत दुर्लभ है।”
फिल्म ‘फतेह’ की कहानी और रिलीज डेट
‘फतेह’ सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडीज के बीच की शानदार केमिस्ट्री को पेश करती है। यह एक मचअवेटेड एक्शन थ्रिलर है, जिसमें कई हाई-ऑक्टेन सीन और रोमांचक ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। फिल्म की कहानी को अभी तक गुप्त रखा गया है, लेकिन ट्रेलर ने दर्शकों में उत्सुकता पैदा कर दी है।
फिल्म 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सोनू और जैकलीन की जोड़ी पहली बार इस फिल्म में नजर आएगी, और दोनों के प्रशंसक इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित हैं।