KNEWS DESK – सनी देओल स्टारर ‘बॉर्डर 2’ इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई है। जहां एक तरफ फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है, वहीं इसके गानों को लेकर विवाद भी सामने आया है। मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने फिल्म के म्यूजिक को लेकर नाराजगी जताई थी, जिस पर अब सिंगर सोनू निगम ने खुलकर अपनी बात रखी है।
पुराने गानों को लेकर जावेद अख्तर की नाराजगी
दरअसल साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘बॉर्डर’ का आइकॉनिक गाना ‘संदेशे आते हैं’ जावेद अख्तर ने ही लिखा था। ‘बॉर्डर 2’ में इसी गाने को नए अंदाज में शामिल किया गया है। इससे पहले मेकर्स ने जावेद अख्तर से इस गाने के बोल दोबारा लिखने की अपील की थी, जिसे उन्होंने साफ इनकार कर दिया। जावेद अख्तर ने पुराने गानों के रीमेक को इंटेलेक्चुअल और क्रिएटिविटी की कमी बताते हुए इस पर नाराजगी जताई थी।
https://www.instagram.com/reels/DT3KFCADMrj/
सोनू निगम ने शेयर किया वीडियो
अब इस पूरे मामले पर सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपनी राय रखी है। सोनू निगम ने कहा कि ‘बॉर्डर’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि सच्ची घटनाओं पर आधारित एक ऐसी फ्रेंचाइजी है, जो देश, फौजियों और उनकी जीत की कहानियों को दिखाती है। उन्होंने कहा कि ऐसे में दर्शकों की उम्मीदें बढ़ना स्वाभाविक है और ‘बॉर्डर 2’ को मेकर्स ने पूरे जुनून और ईमानदारी से बनाया है, खासतौर पर इसके म्यूजिक पर भी काफी मेहनत की गई है।
जावेद अख्तर को दिया संतुलित जवाब
जावेद अख्तर की नाराजगी पर जवाब देते हुए सोनू निगम ने कहा, “‘बॉर्डर’ अगर एक सैनिक है तो ‘संदेशे आते हैं’ उसकी वर्दी है।” उन्होंने माना कि जावेद अख्तर की बात सही है कि पुराने गानों को बार-बार दोहराना सही नहीं होता, लेकिन ‘बॉर्डर’ जैसी फिल्म में ‘संदेशे आते हैं’ उसकी पहचान है और इसके बिना फिल्म अधूरी सी लगती है।
सोनू निगम ने आगे कहा कि नए गानों की जरूरत भी उतनी ही जरूरी है और इसी सोच के साथ ‘मिट्टी के बेटे’ जैसे नए गाने बनाए गए हैं। उन्होंने जावेद अख्तर को अपना गुरु बताते हुए कहा कि यह गाना ‘बॉर्डर 2’ की ओर से फौजियों और देशवासियों के लिए एक खास तोहफा है।
इस तरह ‘बॉर्डर 2’ के म्यूजिक को लेकर चल रही बहस में सोनू निगम ने सम्मान और संतुलन के साथ अपनी बात रखते हुए पूरे विवाद पर विराम लगाने की कोशिश की है।