सोनाली बेंद्रे ने अपने फिल्मी करियर के शुरुआती दिनों को किया याद, कहा- ‘सरोज खान मुझे मारने के लिए तैयार थीं…’

KNEWS DESK- बॉलीवुड की मशहूर सोनाली बेंद्रे हाल ही में डांस रियलिटी शो में बतौर जज नजर आई थीं| वहीं अब एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि जब वो फिल्म इंडस्ट्री में आई थीं तब वो कोई ट्रेंड डांसर नहीं थीं| उन्होंने कोई भी फॉर्मल डांस ट्रेनिंग नहीं ली थी|

एक इंटरव्यू के दौरान सोनाली बेंद्रे ने कहा- डांस नंबर्स की वजह से उन्हें बुरी एंग्जाइटी हो गई थी| यह गजब है कि मैं कोई ट्रेंड डांसर नहीं हूं| मैं ट्रेंड एक्टर भी नहीं हूं| मैंने कभी थियेटर नहीं किया| गानों की शूटिंग मेरे लिए बुरे सपने की तरह होती है| मैं कई रातें सोई भी नहीं हूं| एक्ट्रेस ने करियर के स्टार्टिंग के दिनों को याद करते हुए कहा- मैंने इंग्लिश बाबू देसी मेम किया, जहां सरोज खान मुझे मारने के लिए तैयार थीं|

47 की उम्र में सोनाली बेंद्रे का हॉट लुक

सोनाली बेंद्रे ने आगे कहा- क्योंकि मैं डांस नहीं कर पा रही थी और मैं एक बार डांसर का किरदार प्ले कर रही थी| मैं स्ट्रगल कर रही थी| हर घंटे मैं काम नहीं कर पा रही थी| मैं कोशिश कर रही थी कि डांस कैसे करना है और अहमद जो उस समय सरोज जी के असिस्टेंट थे| मुझे याद है कि वो कैसे मुझे चॉकलेट और आइसक्रीम की रिश्वत देते थे|

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.