KNEWS DESK – सोनाक्षी सिन्हा ने सोशल मीडिया पर फैशन और ज्वेलरी ब्रांड्स को करारा जवाब दिया है। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में उन ब्रांड्स पर सवाल उठाए हैं, जो उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल बिना अनुमति और क्रेडिट दिए करते हैं। सोनाक्षी ने साफ कहा है कि ये अनएथिकल प्रैक्टिस है और उन्हें अपनी तस्वीरें तुरंत हटानी होंगी।
सोनाक्षी का गुस्सा
सोनाक्षी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “मैं खुद भी ऑनलाइन शॉपिंग करती हूं और कई बार अपनी तस्वीरें ब्रांड्स की वेबसाइट्स पर देखती हूं। इनमें न तो मुझे क्रेडिट दिया जाता है और न ही मेरी परमिशन ली जाती है। जब कोई आर्टिस्ट आपके कपड़े या ज्वेलरी पहनता है तो आपको पोस्ट में सही क्रेडिट दिया जाता है। लेकिन उन्हीं तस्वीरों को उठाकर अपनी वेबसाइट पर डाल देना ठीक नहीं। इसे थोड़ा नैतिक रखिए। मेरी तस्वीरें तुरंत हटाइए, वरना मुझे नाम लेकर बोलना पड़ेगा।” सोनाक्षी की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और फैंस उनके इस सख्त स्टैंड की तारीफ कर रहे हैं।

हाल की फिल्मों में सोनाक्षी
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी हाल ही में अपने भाई कुश सिन्हा के निर्देशन में बनी सुपरनैचुरल ड्रामा निकिता रॉय में नजर आई थीं। हालांकि 20 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर केवल डेढ़ करोड़ की कमाई की। इससे पहले वह संजय लीला भंसाली की हीरामंडी में अपने दमदार अभिनय के लिए खूब सराही गई थीं।
https://www.instagram.com/reel/DN7nSYlgiiF/?
अब खबर है कि सोनाक्षी अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुट गई हैं, जो दहाड़ का सीक्वल मानी जा रही है। फैंस उन्हें एक बार फिर एक्शन-थ्रिलर अंदाज में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।