KNEWS DESK – बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। करवा चौथ के मौके पर पति जहीर इकबाल के साथ अबू धाबी की शेख जायद ग्रैंड मस्जिद से फोटोज शेयर करने के बाद नेटिजन्स ने उन्हें आड़े हाथ ले लिया।
मस्जिद से साझा की गई फोटोज
सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुल 5 फोटोज और एक वीडियो शेयर किया। इन तस्वीरों में वे ग्रीन डुपट्टा सिर पर लेकर अपने पति जहीर के साथ हाथों में हाथ डाले मस्जिद में घूमती नजर आईं। फोटोज के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, “अबू धाबी में एक छोटा सा सुकून मिला।”
https://www.instagram.com/p/DPoVBkmkpeL
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया
फोटोज के वायरल होते ही ट्रोलर्स ने सोनाक्षी और जहीर पर जमकर कमेंट किए। कुछ यूजर्स ने लिखा, “करवाचौथ कर रहे हो या हज?”, “दीपिका ने कम आग लगाई थी, अब आप भी पहुंच गईं।”, “सुकून के लिए अपने पति को राम मंदिर भी लेकर जाओ।”, “अबू धाबी की सरकार इन लोगों को कितना पैसा दे रही है?”

पहले भी रह चुकी हैं ट्रोल का सामना
यह पहली बार नहीं है जब सोनाक्षी ट्रोलर्स के निशाने पर आई हैं। जहीर से शादी के समय भी कपल को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। लेकिन सोनाक्षी और जहीर अब ट्रोल्स को नजरअंदाज करते हुए अपनी जिंदगी खुशी-खुशी जी रहे हैं।
सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर करवाचौथ सेलिब्रेशन की सेल्फी भी शेयर की थी। कपल अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक-दूसरे की फनी और क्यूट फोटोज और वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं।
इस बार भी सोनाक्षी और जहीर की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है, और उनके फैंस कमेंट सेक्शन में प्यार और समर्थन देते नजर आ रहे हैं।