सोनाक्षी सिन्हा ने मुकेश खन्ना को दिया करारा जवाब, कड़े लहजे में बोलीं- ‘अगली बार जब आप…’

KNEWS DESK – ‘महाभारत’ के भीष्म पितामह और टीवी शो ‘शक्तिमान’ से मशहूर अभिनेता मुकेश खन्ना अक्सर अपने बेबाक बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उनके एक पुराने बयान ने फिर से सुर्खियां बटोरी हैं। उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा की परवरिश को लेकर टिप्पणी की थी। यह मामला उस वक्त से जुड़ा है, जब सोनाक्षी सिन्हा ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) में भगवान हनुमान से जुड़े एक सवाल का जवाब नहीं दिया था।

मुकेश खन्ना की इस टिप्पणी पर सोनाक्षी ने अब करारा जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने न केवल अपने माता-पिता की परवरिश का बचाव किया, बल्कि खन्ना को भारतीय मूल्यों और भगवान राम के आदर्शों की याद भी दिलाई।

क्या है पूरा मामला?

यह विवाद तब शुरू हुआ जब ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के एक एपिसोड में सोनाक्षी सिन्हा से पूछा गया था कि “हनुमान जी संजीवनी बूटी किसके लिए लेकर आए थे?” सोनाक्षी इस सवाल का जवाब नहीं दे पाईं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया।

मुकेश खन्ना ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि यह चौंकाने वाली बात है कि सोनाक्षी जैसे फिल्मी घराने में पली-बढ़ी बच्ची को भारतीय संस्कृति और धर्म के मूलभूत तथ्यों की जानकारी नहीं है। उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा की परवरिश पर सवाल उठाते हुए कहा था कि वे अपने बच्चों को ये सब क्यों नहीं सिखा पाए।

सोनाक्षी का पलटवार

हालांकि, यह मामला पुराना है, लेकिन सोनाक्षी ने हाल ही में इसे लेकर एक इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा,”मैंने हाल ही में एक बयान पढ़ा, जिसमें मुकेश खन्ना जी ने ‘रामायण’ से जुड़े सवाल का जवाब न दे पाने के लिए मेरे पिता को जिम्मेदार ठहराया। सबसे पहले, मैं आपको याद दिला दूं कि उस समय हॉट सीट पर दो अन्य महिलाएं भी थीं, जिन्हें इस सवाल का जवाब नहीं पता था। लेकिन आपने बार-बार सिर्फ मेरा ही नाम लिया।”

fallback

भारतीय संस्कृति की शिक्षा की याद दिलाई

सोनाक्षी ने आगे लिखा,”आप भगवान राम के दिए गए पाठ शायद भूल गए हैं। भगवान राम ने मंथरा और कैकई को माफ कर दिया था। यहां तक कि उन्होंने अंत में रावण को भी क्षमा कर दिया था। ऐसे में आप इस बात को भुला सकते थे। इसका यह मतलब नहीं है कि मुझे आपसे माफी मांगनी है।”

परवरिश पर सवाल उठाने वालों को चेतावनी

सोनाक्षी ने अपने जवाब में यह भी कहा,”अगर आप फिर से मेरी परवरिश पर कुछ कहेंगे, तो याद रखिए कि मेरे माता-पिता की परवरिश और उनके मूल्यों की वजह से ही मैंने आपको इतने सम्मान के साथ जवाब दिया है।” सोनाक्षी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी प्रतिक्रिया को सराहना भी मिली है। कई फैंस ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने संयम और समझदारी से जवाब दिया।

मुकेश खन्ना का जवाब

फिलहाल, मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी के इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि, उनके पिछले बयानों को देखते हुए यह कहना मुश्किल है कि वे इस पर चुप रहेंगे।

सोनाक्षी के लिए यह विवाद क्यों अहम है?

सोनाक्षी सिन्हा ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में फिल्म ‘दबंग’ से की थी और इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में दीं। हालांकि, ट्रोल्स और आलोचकों का सामना करना उनके लिए नया नहीं है। लेकिन अपने परिवार और परवरिश पर सवाल उठाने को लेकर उन्होंने हमेशा स्पष्ट और मजबूत रुख अपनाया है।

About Post Author