KNEWS DESK – सलमान खान की निजी जिंदगी और पुराने रिश्ते अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर उनका नाम पूर्व गर्लफ्रेंड सोमी अली के आरोपों को लेकर चर्चा में है. सोमी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दावा किया कि सलमान ने उन्हें धमकी दी और उनके करियर को नुकसान पहुंचाया.
सोमी अली का दावा
वीडियो में सोमी अली ने कहा, “सलमान खान मेरी जिंदगी से जाने के बाद भी मुझे अकेला नहीं छोड़ रहा है. वो मुझे 2025 में भी बुली कर रहा है. मेरे एक्स बॉयफ्रेंड सलमान खान ने मुझे एक अनजाने नंबर से कॉल किया और कहा कि अगर तुमने मेरे खिलाफ कुछ कहा, तो देखना मैं तुम्हारे साथ क्या करता हूं.” सोमी ने आगे आरोप लगाया कि इसके बाद उन्हें बॉलीवुड से बॉयकॉट कर दिया गया. “बॉलीवुड में अब कोई मुझसे बात नहीं करता. मेरे सभी दोस्त दूर हो गए हैं. यहां तक कि हॉलीवुड में भी सलमान ने यही किया,” उन्होंने कहा.
“1998 में किया था चीट, अब भी परेशान कर रहा है”
सोमी ने वीडियो में बताया कि उन्होंने सलमान से 1998 में ब्रेकअप किया था क्योंकि उन्होंने उन्हें धोखा दिया था. लेकिन, उनके मुताबिक सलमान अब भी उनके परिवार से मिलने दुबई जाते हैं. “वह यह सब सिर्फ मुझे हर्ट करने के लिए करता है, चिंता दिखाने के लिए नहीं,” उन्होंने कहा सोशल मीडिया पर सोमी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है. जहां कुछ यूजर्स उनके समर्थन में नजर आए, वहीं कई लोगों ने उनकी बातों पर सवाल भी उठाए हैं.
https://www.instagram.com/reels/DQuNyTeEUwA/
सलमान खान की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं
अब तक सलमान खान या उनकी टीम की ओर से सोमी अली के इन आरोपों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. बता दें कि सलमान खान और सोमी अली का रिश्ता 1990 के दशक में चर्चा का विषय रहा था. दोनों का रिश्ता कुछ साल चला, जिसके बाद वे अलग हो गए. इसके बाद से सोमी कई बार सलमान पर विभिन्न आरोप लगा चुकी हैं, जबकि अभिनेता ने कभी भी सार्वजनिक रूप से इस पर बात नहीं की.