KNEWS DESK – बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन अपनी फिटनेस और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जाने जाते हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि वह बचपन से ही कई शारीरिक परेशानियों से जूझते आए हैं। ऋतिक को स्कोलियोसिस यानी रीढ़ की हड्डी से जुड़ी समस्या है, वहीं उन्हें हकलाने (स्टैमरिंग) की दिक्कत भी रही है। हाल ही में ऋतिक ने खुद अपनी बीमारी और उससे जुड़ी चुनौतियों के बारे में सोशल मीडिया पर खुलकर बात की है।
इंस्टाग्राम पोस्ट में खुद बताई सच्चाई
ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह स्टिक के सहारे खड़े नजर आ रहे हैं। इस फोटो के जरिए उन्होंने बताया कि कई बार उनका एक पैर ठीक से काम नहीं करता, जिस वजह से उन्हें सहारे की जरूरत पड़ती है। उन्होंने अपनी इस स्थिति को बड़े हल्के-फुल्के और मजाकिया अंदाज में शेयर किया, लेकिन उनकी बातों के पीछे छिपा दर्द साफ महसूस किया जा सकता है।
ऋतिक ने अपने पोस्ट में लिखा कि कभी उनका बायां घुटना जवाब दे देता है, तो कभी दायां। उन्होंने इसे अपनी जिंदगी का ‘न्यू नॉर्मल’ बताया। स्टिक को लेकर उन्होंने लिखा कि इसने उन्हें ऐसे अनुभव दिए हैं, जो हर किसी को आसानी से नहीं मिलते।
हकलाने की समस्या का भी किया जिक्र
ऋतिक ने अपनी पोस्ट में हकलाने की परेशानी का भी मजाकिया अंदाज में जिक्र किया। उन्होंने लिखा कि कई बार उनकी जीभ कुछ शब्द बोलने से इनकार कर देती है। शूट के दौरान अगर उन्हें ‘डिनर’ शब्द बोलना हो और जुबान साथ न दे, तो वह चतुराई से बात को ‘लंच’ तक ले आते हैं। इस किस्से के जरिए उन्होंने अपनी रोजमर्रा की मुश्किलों को बेहद सादगी से सामने रखा।
बचपन से झेलते आए दर्द
ऋतिक रोशन को बचपन से ही हकलाने की समस्या थी। स्कूल के दिनों में बच्चे उनका मजाक उड़ाते थे, जिससे वह काफी टूट जाते थे। कई बार क्लास में बोलने से डर लगने लगता था और वह रोते हुए घर लौटते थे। उनके पिता राकेश रोशन भी बता चुके हैं कि एक बार ऋतिक बाथरूम में बंद होकर रो पड़े थे, क्योंकि उन्हें लगता था कि वह कभी ठीक से बोल नहीं पाएंगे।
हालांकि, ऋतिक ने कभी हार नहीं मानी। आज भी उन्हें कभी-कभी बोलने या चलने में परेशानी होती है, लेकिन अब वह इसे छुपाते नहीं हैं। ऋतिक का कहना है कि यह उनकी जिंदगी का हिस्सा है और वह इसे स्वीकार कर चुके हैं। बैसाखी के सहारे खड़े ऋतिक की तस्वीर भले ही कमजोरी दिखाती हो, लेकिन उनका जज्बा और हौसला आज भी उतना ही मजबूत है।