थलापति विजय की ‘जन नायकन’ से टकराएगी शिवकार्तिकेयन की ‘पराशक्ति’, 9 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर होगी कड़ी टक्कर

KNEWS DESK- साउथ की अपकमिंग फिल्म ‘पराशक्ति’ जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर थलापति विजय की फिल्म ‘जन नायकन’ से भिड़ने वाली है। दोनों ही फिल्में 9 जनवरी को रिलीज होने जा रही हैं और पोंगल जैसे बड़े त्योहार पर दर्शकों को सिनेमाघरों में आमने-सामने देखने को मिलेगा।

हाल ही में ‘पराशक्ति’ के अभिनेता शिवकार्तिकेयन ने प्री-रिलीज इवेंट में इस क्लैश पर बात की। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने देखा कि दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज होंगी तो वे हैरान रह गए। लेकिन उन्होंने कहा, “विजय सर ने हमें बताया कि पोंगल पर दोनों फिल्में रिलीज होंगी और एक-दूसरे पर असर नहीं डालेंगी। उन्होंने हमारी फिल्म के लिए शुभकामनाएं भी भेजीं। इसलिए दर्शक 9 जनवरी को ‘जन नायकन’ का मज़ा लें और 10 जनवरी को ‘पराशक्ति’ देखने आएं।”

‘पराशक्ति’ को शिवकार्तिकेयन, रवि मोहन और श्रीलीला की जोड़ी ने तैयार किया है। फिल्म में एक्शन और ड्रामा के साथ-साथ उत्साही कहानी भी दर्शकों को रोमांचित करने वाली है।

वहीं, थलापति विजय की ‘जन नायकन’ का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। ट्रेलर में विजय का जबरदस्त एक्शन और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस देखने को मिला। इस फिल्म में बॉबी देओल, प्रकाश राज, पूजा हेगड़े और प्रियमणि भी अहम किरदारों में हैं। माना जा रहा है कि यह विजय की आखिरी फिल्म हो सकती है, इसके बाद वह पूरी तरह राजनीति में सक्रिय होंगे।

दोनों फिल्मों के क्लैश को लेकर फिल्म प्रेमियों में उत्सुकता चरम पर है। बॉक्स ऑफिस की दौड़ में कौन सी फिल्म आगे बढ़ेगी, यह पोंगल के त्योहार के बाद साफ़ हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *