KNEWS DESK – अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘वॉर 2’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ कियारा आडवाणी भी इस फिल्म में दमदार एक्शन करती नजर आईं। रिलीज के बाद दर्शकों से फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है और अब कियारा के पति और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी फिल्म पर अपना रिएक्शन दिया है।
सिद्धार्थ ने किया फिल्म का रिव्यू
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा,“क्या सफर है! एक्शन, स्केल और इतना सारा स्टाइल. कियारा आडवाणी स्क्रीन पर ग्रेस और इतनी ताकत लेकर आई हैं.” ऋतिक रोशन पर उन्होंने कहा – “हमेशा की तरह एक अलग क्लास में हैं.” जूनियर एनटीआर के लिए उन्होंने लिखा – “स्क्रीन पर एनटीआर एक पावरहाउस हैं.”

सिर्फ स्टारकास्ट ही नहीं, सिद्धार्थ ने डायरेक्टर अयान मुखर्जी और उनकी टीम की भी तारीफ की और लिखा – “स्क्रीन पर इस विजन को हकीकत में बदलने के लिए अयान मुखर्जी और उनकी टीम को जोरदार तालियां.” कियारा आडवाणी ने पति का यह पोस्ट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रीपोस्ट किया और साथ ही एक हार्ट इमोजी भी शेयर किया।
YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा
‘वॉर 2’ YRF स्पाई यूनिवर्स की बड़ी फिल्म है। साल 2019 में आई ‘वॉर’ को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था जिसमें ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर लीड में थे। इस बार डायरेक्शन की कमान अयान मुखर्जी के पास रही और कास्ट में जुड़ गए जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी।
जहां कियारा ‘वॉर 2’ में एक्शन अवतार से छाई हुई हैं, वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा भी जल्द ही ‘परम सुंदरी’ फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ जान्हवी कपूर हैं और इसे तुषार जलोटा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 29 अगस्त को रिलीज होगी।