‘ग्राम चिकित्सालय’ पर फिदा हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा, कहा- साल की सबसे बेहतरीन वेब सीरीज!

KNEWS DESK –  प्राइम वीडियो की नई ग्रामीण कॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज ‘ग्राम चिकित्सालय’ को दर्शकों और समीक्षकों से जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। 9 मई को रिलीज़ हुई इस सीरीज ने गांव की सादगी और जटिलताओं को हास्य और संवेदना के साथ पेश किया है। अब इस सीरीज के मुरीद हो गए हैं बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, जिन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जमकर तारीफ की है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने क्या कहा?

रविवार को सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘ग्राम चिकित्सालय’ का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया और इसके साथ लिखा, “This is one of the best shows of the year! Brilliant performances, direction and writing. Must watch.” उन्होंने सीरीज के क्रिएटिव टीम को टैग करते हुए उनकी मेहनत की सराहना की। सिद्धार्थ ने निर्देशक दीपक मिश्रा, प्रोड्यूसर अरुणाभ कुमार, और कास्ट में शामिल अमोल पाराशर, आनंदेश्वर द्विवेदी और आकांक्षा रंजन कपूर को भी खासतौर पर धन्यवाद दिया।

‘ग्राम चिकित्सालय’ को देखने के बाद दर्शकों ने इसे ‘पंचायत’ के बाद अगली बड़ी हिट बताया है। इस सीरीज की कहानी एक आदर्शवादी डॉक्टर प्रभात (अमोल पाराशर) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक छोटे से गांव के सरकारी अस्पताल में काम करता है। वह अपने आदर्शों से गांव में बदलाव लाने की कोशिश करता है, लेकिन धीरे-धीरे उसे एहसास होता है कि असली बदलाव तो खुद के अंदर से शुरू होता है। कॉमेडी के साथ-साथ सीरीज में ग्रामीण भारत की समस्याओं, स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति और व्यक्तिगत विकास को भी गहराई से छुआ गया है।

निर्देशन और अभिनय की तारीफ

सीरीज को राहुल पांडे ने डायरेक्ट किया है और इसे प्रोड्यूस किया है दीपक कुमार मिश्रा ने, जो पहले ‘पंचायत’ जैसी हिट सीरीज से जुड़ चुके हैं। अमोल पाराशर, आनंदेश्वर द्विवेदी और आकांक्षा रंजन कपूर ने अपने-अपने किरदारों में जान डाल दी है। इनकी केमिस्ट्री और संवाद अदायगी ने दर्शकों को खूब हंसाया और रुलाया भी।

सिद्धार्थ मल्होत्रा के आने वाले प्रोजेक्ट्स

सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। वह जल्द ही जाह्नवी कपूर के साथ रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘परम सुंदरी’ में नजर आएंगे, जो मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बन रही है। इसके अलावा वह एक एक्शन-एडवेंचर फिल्म ‘वन्न – फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ में भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जिसमें वह पहली बार एक फॉरेस्ट रेंजर की भूमिका निभाएंगे।