सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की ‘परम सुंदरी’ ने मचाई धूम, एडवांस बुकिंग में बेचे इतना टिकट

KNEWS DESK – सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘परम सुंदरी’ का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब यह फिल्म आखिरकार इस शुक्रवार, 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। रिलीज़ से पहले ही फिल्म को लेकर जबरदस्त बज़ बना हुआ है और एडवांस बुकिंग के आंकड़े इसका सबूत हैं।

शानदार एडवांस बुकिंग

‘परम सुंदरी’ की एडवांस बुकिंग 26 अगस्त से शुरू हुई थी और शुरुआती रिस्पॉन्स काफी अच्छा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27 अगस्त की रात 11 बजे तक फिल्म ने पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस जैसी टॉप नेशनल चेन में 12 हजार से ज्यादा टिकट बेच डाले। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह फिल्म के लिए एक मज़बूत शुरुआत है और रिलीज़ तक बुकिंग का आंकड़ा 40 हजार टिकटों तक पहुंच सकता है।

बॉक्स ऑफिस ओपनिंग की उम्मीद

ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म अपने ओपनिंग डे पर 7-8 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। कहानी दो अलग-अलग राज्यों से ताल्लुक रखने वाले किरदारों की है, जो अप्रत्याशित परिस्थितियों में एक-दूसरे से टकराते हैं। रोमांस और कॉमेडी का यह मेल बड़े पैमाने पर ऑडियंस को आकर्षित कर सकता है।

https://www.instagram.com/p/DN2W2-12AVY/

फिल्म का लॉन्ग-रन बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस काफी हद तक पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ और शुरुआती दर्शकों की प्रतिक्रिया पर निर्भर करेगा। अच्छी बात यह है कि इस हफ्ते ‘परम सुंदरी’ को ज्यादा बड़ी फिल्मों से टक्कर नहीं मिलेगी, जिससे इसे ऑडियंस खींचने का मौका मिलेगा।

मैडॉक फिल्म्स का रिकॉर्ड

यह फिल्म मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी है। दिलचस्प बात यह है कि इस प्रोडक्शन हाउस ने स्त्री 2 और छावा जैसी हालिया हिट फिल्मों से दर्शकों का भरोसा जीता है। अक्सर उनकी फिल्में धीमी शुरुआत करती हैं, लेकिन कंटेंट के दम पर बाद में बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर देती हैं। अब देखना यह है कि क्या ‘परम सुंदरी’ भी इसी सिलसिले को आगे बढ़ा पाती है।