सिद्धार्थ-जाह्नवी की ‘परम सुंदरी’ ने रिलीज के तीसरे दिन भी मचाया धमाल, इन फिल्मों को भी पीछे छोड़ा

KNEWS DESK – जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म परम सुंदरी ने रिलीज के महज तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। ओपनिंग डे की तुलना में वीकेंड पर फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल दर्ज हुआ। खास बात यह रही कि तीसरे दिन परम सुंदरी ने न सिर्फ दर्शकों के दिल जीते बल्कि कलेक्शन के मामले में साउथ की बहुचर्चित फिल्म महावतार नरसिम्हा को भी पीछे छोड़ दिया।

तीसरे दिन की कमाई

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, परम सुंदरी ने रविवार को 10.25 करोड़ का बिजनेस किया। इस तरह फिल्म का तीन दिनों का कुल कलेक्शन 26.75 करोड़ पहुंच गया है। वहीं महावतार नरसिम्हा ने तीन दिनों में 15.85 करोड़ की कमाई की थी, यानी सिद्धार्थ-जाह्नवी की फिल्म ने उसे 10.9 करोड़ से पछाड़ दिया है।

परम सुंदरी ने सिर्फ महावतार नरसिम्हा ही नहीं, बल्कि हालिया रिलीज़ हुई कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। मेट्रो इन दिनों – 16.75 करोड़, देवा – 19.15 करोड़, मालिक – 14.25 करोड़, आंखों की गुस्ताखियां – 1.3 करोड़| इन सबके मुकाबले परम सुंदरी का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है।

दर्शकों को भाया नया पेयर

इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत रही जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री। पहली बार दोनों एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आए हैं और सोशल मीडिया पर उनकी जोड़ी की जमकर तारीफ हो रही है। कई फैंस तो फिल्म को चेन्नई एक्सप्रेस का एडवांस वर्जन बता रहे हैं।

जाह्नवी और सिद्धार्थ के अलावा फिल्म में संजय कपूर, मनजोत सिंह, अभिषेक बनर्जी और तन्वी राम ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। यह दमदार स्टारकास्ट फिल्म की कहानी और मनोरंजन को और मजेदार बना रही है।