अवनीत कौर की वजह से अलग हुए शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर? फैंस ने किया रिएक्ट

KNEWS DESK – क्रिकेट और ग्लैमर वर्ल्ड का रिश्ता नया नहीं है। अक्सर क्रिकेटर्स और फिल्मी सितारों के अफेयर की खबरें सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस बार चर्चा में हैं टीम इंडिया के युवा ओपनर शुभमन गिल। कुछ समय पहले तक उनका नाम सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर से जुड़ रहा था, लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि दोनों अलग हो चुके हैं।

इंस्टाग्राम पर अनफॉलो करने के बाद तेज हुई अफवाहें

शुभमन और सारा तेंदुलकर ने हाल ही में एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया, जिसके बाद से ब्रेकअप की खबरों को और ज्यादा हवा मिली। फैंस अब जानना चाहते हैं कि दोनों के बीच आखिर क्या हुआ?

इस पूरे मामले में अब टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर का नाम भी सामने आ रहा है। कई सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि शुभमन और सारा के बीच की दूरी की एक वजह अवनीत हो सकती हैं। दरअसल, अवनीत को दुबई में भारत के मैच के दौरान स्टेडियम में देखा गया था, और उन्होंने शुभमन को उनके बर्थडे पर भी विश किया था।

इतना ही नहीं, लंदन में भी शुभमन और अवनीत को एक ग्रुप के साथ स्पॉट किया गया था। हालांकि, दोनों को कभी अकेले साथ में नहीं देखा गया है, और न ही वे एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं।

Avneet With Team

इन सबके बीच, रिपोर्ट्स के मुताबिक, अवनीत कौर पिछले 3-4 सालों से प्रोड्यूसर राघव शर्मा को डेट कर रही हैं। बताया जा रहा है कि शुभमन और राघव अच्छे दोस्त हैं, और अवनीत की मुलाकात शुभमन से राघव के जरिए ही हुई थी। हालांकि, राघव और अवनीत ने अभी तक अपने रिश्ते को सार्वजनिक नहीं किया है।

Avneet And Shubman Gill

शुभमन का नाम पहले भी कई के साथ जुड़ चुका है

यह पहला मौका नहीं है जब शुभमन गिल का नाम किसी एक्ट्रेस के साथ जोड़ा गया हो। इससे पहले उनका नाम सारा अली खान से भी जोड़ा गया था। हालांकि, सारा अली खान ने खुद एक इंटरव्यू में इन खबरों को गलत बताया था और कहा था कि लोग दोनों ‘साराओं’ के बीच कन्फ्यूज़ हो रहे हैं।

वहीं, एक बार टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित के साथ भी शुभमन की शादी की अफवाह उड़ी थी, जिसे रिद्धिमा ने महज एक मज़ाक करार देते हुए साफ इनकार किया था।

शुभमन और सारा तेंदुलकर के फैंस इस खबर से थोड़े मायूस जरूर हैं, लेकिन कई लोग सोशल मीडिया पर इस पूरी स्थिति को लेकर मजेदार मीम्स और कमेंट्स भी कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग अवनीत कौर को अनावश्यक रूप से घसीटे जाने पर नाराज़गी भी जता रहे हैं।