KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के फैंस को हाल ही में एक बड़ा झटका लगा जब उनके एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट से 25 मार्च की रात एक अजीब पोस्ट शेयर किया गया। यह पोस्ट कुछ ही देर में वायरल हो गया, लेकिन इसका मतलब किसी की समझ में नहीं आया।
अनोखा पोस्ट और बढ़ता कन्फ्यूजन
श्रद्धा कपूर के इस पोस्ट में लिखा था— “Easy $28. GG!”। पोस्ट में 28 डॉलर और ‘GG’ शब्द का इस्तेमाल किया गया, जिससे यूजर्स चौंक गए। सोशल मीडिया पर फैंस ने इस पोस्ट के मतलब निकालने की कोशिश की, लेकिन कोई ठोस जवाब नहीं मिला।
फैंस की प्रतिक्रियाएं
श्रद्धा कपूर की इस पोस्ट पर फैंस के अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिले। कुछ फैंस इसे एक्ट्रेस का नया प्रोजेक्ट या प्रमोशनल कैंपेन मान रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि शायद उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। कई यूजर्स ने एक्ट्रेस से सीधे सवाल पूछते हुए लिखा, “श्रद्धा, क्या सब ठीक है?” हालांकि, श्रद्धा कपूर या उनकी टीम की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
वर्कफ्रंट
श्रद्धा कपूर को आखिरी बार अगस्त 2024 में रिलीज़ हुई ‘स्त्री 2’ में देखा गया था। इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी।
इसके अलावा, श्रद्धा कपूर की पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में रहती है। उनका नाम लंबे समय से लेखक राहुल मोदी से जोड़ा जा रहा है, हालांकि इस पर उन्होंने कभी खुलकर बात नहीं की।