श्रद्धा कपूर ने रेड सी फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जलवा, एंड्रयू गारफील्ड के साथ फोटो वायरल

KNEWS DESK – बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने हाल ही में सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित रेड सी फिल्म फेस्टिवल में अपनी उपस्थिति से सबको हैरान कर दिया। इस फेस्टिवल में श्रद्धा ने अपने ग्लैमरस लुक से रेड कार्पेट पर चार चांद लगा दिए।

श्रद्धा का भव्य लुक

श्रद्धा कपूर ने इस खास इवेंट में मल्टी-कलर शिमरी वन-ऑफ-शोल्डर गाउन पहना। उनके इस स्टाइलिश लुक को बिना किसी एक्सेसरी के और खुले बालों के साथ पूरा किया गया। श्रद्धा का यह लुक उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है, और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।

Hero Image

एंड्रयू गारफील्ड के साथ बातचीत का पल

श्रद्धा कपूर की रेड कार्पेट पर एक खास मुलाकात ने भी फैंस का ध्यान खींचा। एक्ट्रेस को हॉलीवुड स्टार एंड्रयू गारफील्ड के साथ पोज देते हुए देखा गया। दोनों के बीच बातचीत का यह दृश्य काफी आकर्षक रहा। एंड्रयू ने इस इवेंट में आइवरी सूट, चेक शर्ट और टाई पहना था, जो उनके स्मार्ट लुक को बढ़ा रहा था।

इस तस्वीर को देख फैंस ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि क्या श्रद्धा कपूर जल्द ही हॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। एक यूजर ने लिखा, “श्रद्धा का औरा बहुत ही लाजवाब है। वह हॉलीवुड में भी रॉक करेंगी। उनका एक्सेंट भी कमाल का है।” वहीं, एक अन्य ने लिखा, “श्रद्धा और गारफील्ड, वाह! 2024 और भी लाजवाब होने वाला है। मुझे तो अभी भी विश्वास नहीं हो रहा कि ये दोनों एक साथ हैं।”

https://x.com/dhawansgirl/status/1866312918842904637

रणबीर कपूर भी हुए शामिल

इस फेस्टिवल में श्रद्धा के अलावा बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर भी मौजूद थे। वह रेड कलर के एथनिक सूट में काफी हैंडसम लग रहे थे, और उनके लुक को ब्लैक सनग्लासेस ने पूरा किया। रणबीर ने फेस्टिवल में फैंस के साथ सेल्फी भी क्लिक कराई। इसके अलावा, उन्हें हॉलीवुड एक्ट्रेस ओलिविया वाइल्ड के साथ भी देखा गया, जो उनके सोशल इंटरैक्शन को और दिलचस्प बना रहा था।

https://x.com/Shanznew/status/1865897027852476652

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.