KNEWS DESK – ‘Stree 2’ की शानदार सफलता के बाद एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी अगली फिल्म नहीं, बल्कि एक फिल्म से वापसी है। हाल ही में रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि श्रद्धा ने डायरेक्टर राही अनिल बर्वे की फिल्म से खुद को अलग कर लिया है, जिसे एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही थीं। फिल्म को लेकर श्रद्धा के फैन्स काफी उत्साहित थे, लेकिन अब इस प्रोजेक्ट पर ग्रहण लगता नजर आ रहा है।
फीस को लेकर नहीं बनी सहमति
PeepingMoon की रिपोर्ट के अनुसार, श्रद्धा कपूर ने इस फिल्म के लिए 17 करोड़ रुपये की फीस मांगी थी, साथ ही फिल्म के मुनाफे में हिस्सा चाहा था। लेकिन मेकर्स को यह डील काफी महंगी लगी। रिपोर्ट में दावा किया गया कि श्रद्धा की मांगों के कारण फिल्म का कुल बजट काफी बढ़ गया था, जो एकता कपूर को स्वीकार्य नहीं था। नतीजा ये हुआ कि श्रद्धा और मेकर्स के बीच बात नहीं बन सकी और श्रद्धा ने प्रोजेक्ट से किनारा कर लिया।
सूत्रों के मुताबिक, फिल्म के मेकर्स पहले से ही एक दूसरी बड़ी एक्ट्रेस के संपर्क में हैं। अब श्रद्धा के हटने के बाद उस एक्ट्रेस को साइन करने की तैयारी की जा रही है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
श्रद्धा की अगली फिल्में
फिलहाल श्रद्धा कपूर की अगली फिल्म Stree 3 है, जो 13 अगस्त 2027 को रिलीज होगी। यह फिल्म ‘Stree’ फ्रेंचाइज़ी की तीसरी कड़ी होगी, जिसमें उनके साथ फिर से राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार दिखाई देंगे। इसके अलावा ऐसी खबरें भी हैं कि श्रद्धा, दिनेश विजान, भूषण कुमार और बोनी कपूर जैसे प्रोड्यूसर्स के साथ भी कुछ नई फिल्मों के लिए बातचीत कर रही हैं।