‘शोले’ के जेलर असरानी का 84 साल की उम्र में निधन, अक्षय कुमार ने जताया दुख

KNEWS DESK – बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता असरानी का 84 साल की उम्र में निधन हो गया है। ‘शोले’ में अपने यादगार किरदार जेलर से लेकर ‘हेरा फेरी’, ‘छोटी सी बात’, ‘चलती का नाम गाड़ी’ जैसी फिल्मों में अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को हंसाने वाले असरानी अब हमारे बीच नहीं रहे। दिवाली के दिन उनकी मौत की खबर से पूरे फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

सूत्रों के मुताबिक, असरानी ने दिवाली के दिन ही आखिरी सांस ली और उसी दिन उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। उनके मैनेजर बाबूभाई थीबा ने बताया कि यह असरानी की अंतिम इच्छा थी कि उनके निधन की खबर किसी को न दी जाए और सब कुछ शांति से संपन्न हो। उन्होंने अपनी पत्नी मंजू असरानी से कहा था कि “मेरे जाने के बाद किसी को भी खबर न हो, सब कुछ सादगी और चुपचाप किया जाए।”

बताया जा रहा है कि पिछले कुछ हफ्तों से असरानी को कमजोरी और सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। असरानी के निधन पर बॉलीवुड के सितारों ने गहरा दुख जताया है। अभिनेता अक्षय कुमार ने एक्स (ट्विटर) पर असरानी के साथ एक फोटो साझा करते हुए लिखा, “असरानी जी के निधन पर निशब्द हूं। एक हफ्ते पहले ही ‘हैवान’ की शूटिंग के दौरान हमने उन्हें गले लगाया था। बहुत प्यारे इंसान थे, उनकी कॉमिक टाइमिंग लाजवाब थी। ‘हेरा फेरी’, ‘भागम भाग’, ‘दे दना दन’, ‘वेलकम’ और अब हमारी अपकमिंग फिल्म ‘भूत बंगला’ और ‘हैवान’ तक मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा।

https://x.com/akshaykumar/status/1980313271375892581

हमारी इंडस्ट्री के लिए यह बहुत बड़ी क्षति है। असरानी सर, हमें हंसाने के लाखों कारण देने के लिए धन्यवाद। ॐ शांति।” वहीं, अनुपम खेर ने भी असरानी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “प्रिय असरानी जी! अपने व्यक्तित्व से दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के लिए शुक्रिया। पर्दे पर और पर्दे के पीछे भी! हम आपको हमेशा याद रखेंगे। सिनेमा और लोगों को हंसाने की आपकी क्षमता आपको आने वाले वर्षों तक जीवित रखेगी। ॐ शांति।”

https://x.com/AnupamPKher/status/1980376774681981047?

असरानी ने अपने करियर में 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उन्होंने राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, गोविंदा, सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे सितारों के साथ बेहतरीन किरदार निभाए। उनकी सरलता, ह्यूमर और अभिनय के प्रति समर्पण ने उन्हें बॉलीवुड का ‘कॉमेडी जेम’ बना दिया।