कोविड पॉजिटिव हुईं शिल्पा शिरोडकर, फैंस कर रहे हैं जल्द स्वस्थ होने की कामना

KNEWS DESK –  90 के दशक की चर्चित और लोकप्रिय अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर एक बार फिर खबरों में हैं, इस बार अपनी तबीयत को लेकर। हाल ही में बिग बॉस 18 में नजर चुकीं शिल्पा ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट करके जानकारी दी कि उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह खबर सुनते ही सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों की ओर से दुआओं का तांता लग गया है।

इंस्टाग्राम पर दी जानकारी

शिल्पा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा,हेलो दोस्तों! मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।” इस छोटे से संदेश ने उनके फैन्स को चिंतित कर दिया। कई यूजर्स ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्हें जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं दीं।

शिल्पा की सेहत को लेकर उनके फैंस काफी फिक्रमंद हैं। किसी ने लिखा, ओह मैम! जल्दी से ठीक हो जाइए।” तो किसी ने कहा, गेट वेल सून शिल्पा मैम। भगवान आपको ताकत दें।” एक यूजर ने लिखा, आपका बिग बॉस सफर जितना स्ट्रॉन्ग था, आप इस बीमारी को भी उतनी ही ताकत से हराएंगी।”

हाल ही में चर्चा में रहीं शिल्पा

बिग बॉस 18 में नजर आने के बाद शिल्पा ने खुद को एक नए रूप में पेश किया। मार्च में उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने करीब 13 से 14 किलो वजन घटाया है। इस बदलाव को लेकर उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था, मेरा बिग बॉस सफर बदलाव, सीख और ग्रोथ से भरा रहा है। अब के नए रूप को एंजॉय कर रही हूं!” उनकी फिटनेस जर्नी को देखकर उनके फैंस ने उनकी जमकर तारीफ की थी।

शिल्पा शिरोडकर का सफर

शिल्पा शिरोडकर ने 1989 में फिल्मों में डेब्यू किया था और 2000 तक कई सफल फिल्मों में काम किया। इसके बाद उन्होंने लंबा ब्रेक लिया और 2013 में टीवी शो एक मुट्ठी आसमान’ से वापसी की। 2000 में उनकी शादी अपरेश रंजीत से हुई थी और उनकी एक बेटी भी है। शिल्पा की बहन नम्रता शिरोडकर की शादी साउथ सुपरस्टार महेश बाबू से हुई है।