शिल्पा शेट्टी ने सरेआम कबूली गलती, क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर बोलीं- ‘मैं गलत थी…’

KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अक्सर अपनी फिटनेस और ग्लैमरस अंदाज को लेकर चर्चा में रहती हैं, लेकिन इस बार वो अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं। शिल्पा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक मैसेज शेयर किया, जिसे देखकर उनके फैंस हैरान रह गए। इस पोस्ट में उन्होंने बिना किसी खास संदर्भ के अपनी गलती स्वीकार करने की बात कही है, जिससे लोगों के मन में कई सवाल उठने लगे हैं।

शिल्पा शेट्टी का क्रिप्टिक पोस्ट

शिल्पा शेट्टी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पन्ने की तस्वीर साझा की, जिसमें लिखा था, “बुरे बहाने देने से अच्छा है कि कोई बहाने न दें। हम सभी गलतियां करते हैं, लेकिन असली समस्या यह है कि हम अपनी गलती को सही ठहराने के लिए किस हद तक चले जाते हैं। गलती चाहे कितनी भी बड़ी हो, अगर हम इसे स्वीकार कर आगे बढ़ जाएं, तो हम समय और ऊर्जा बचा सकते हैं और लोग भी हमारी ज्यादा इज्जत करेंगे।” इस पोस्ट के जरिए शिल्पा ने स्पष्ट रूप से अपनी किसी गलती को स्वीकार करने की बात कही, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि यह किस संदर्भ में कहा गया है। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

Shilpa Shetty

फैंस के मन में उठे सवाल

शिल्पा शेट्टी के इस पोस्ट के बाद फैंस के मन में यह सवाल उठ रहे हैं कि आखिर एक्ट्रेस किस गलती की ओर इशारा कर रही हैं? क्या यह उनके निजी जीवन से जुड़ा हुआ है या फिर उनके करियर से? कुछ फैंस का मानना है कि यह हाल ही में वायरल हुए उस वीडियो से जुड़ा हो सकता है, जिसमें शिल्पा शेट्टी को अभिनेता विवेक ओबेरॉय को नजरअंदाज करते हुए देखा गया था।

क्या है वायरल वीडियो का मामला?

दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें शिल्पा शेट्टी एक इवेंट के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ पोज देती नजर आईं। तभी वहां विवेक ओबेरॉय भी आ गए, लेकिन शिल्पा ने बिना कोई प्रतिक्रिया दिए तुरंत सिद्धार्थ की दूसरी ओर जाकर खड़े होने का फैसला किया। इस घटना के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने यह कयास लगाना शुरू कर दिया कि शायद शिल्पा ने जानबूझकर विवेक को इग्नोर किया हो। इसके चलते उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था।

About Post Author