शहनाज गिल ने खोला सलमान खान के पनवेल फार्महाउस का राज, बोलीं – ‘वो पार्टी में…’

KNEWS DESK – बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान जितने अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, उतना ही उनका पनवेल फार्महाउस भी चर्चा में रहता है। 150 एकड़ में फैला ये आलीशान फार्महाउस, जिसे अर्पिता फार्म्स के नाम से जाना जाता है, अक्सर स्टार पार्टियों और फिल्म शूट्स का गवाह बनता है। हालांकि, कई बार सोशल मीडिया पर इसे लेकर अफवाहें भी उड़ती रहती हैं — कुछ यूजर्स इसे “अय्याशी का अड्डा” तक कह चुके हैं।

लेकिन अब ‘बिग बॉस’ फेम शहनाज गिल ने इस फार्महाउस के अंदर का सच्चा हाल सबके सामने रख दिया है। हाल ही में अपनी नई फिल्म ‘Ikk Kudi’ के प्रमोशन के दौरान एक पॉडकास्ट में पहुंचीं शहनाज ने खुलासा किया कि उन्होंने खुद सलमान खान की फार्महाउस पार्टी में हिस्सा लिया है।

शहनाज ने बताया, “मैं ‘किसी का भाई किसी की जान’ के वक्त फार्महाउस गई थी। हम सब वहां दो दिन रहे थे। बहुत मजे किए, एटीवी चलाए और खुद सलमान सर बेरी तोड़-तोड़कर सबको खिलाते थे। वो बहुत देसी हैं — किसानों की तरह काम करते हैं। बस काम की बातें करते हैं, एक्शन की बातें करते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “पार्टी में हर कोई बस सलमान सर का इंतजार करता है। वो अपने टाइम से आते हैं, लेकिन जब आते हैं तो माहौल ही बदल जाता है। वो फार्महाउस में भी जिम करना नहीं छोड़ते।”

शहनाज गिल और सलमान खान की दोस्ती ‘बिग बॉस’ से शुरू हुई थी। शो के दौरान सलमान ने उन्हें न सिर्फ सपोर्ट किया बल्कि सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद भी उनका हौसला बढ़ाया। अब भी दोनों के बीच एक खास बॉन्ड दिखाई देता है — हाल ही में शहनाज ‘बिग बॉस 19’ के मंच पर दो बार नज़र आ चुकी हैं, एक बार अपने भाई शहबाज़ के लिए और दूसरी बार अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए।