KNEWS DESK – बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा अक्सर अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने कार्तिक आर्यन की तारीफ करते हुए उन्हें मेहनती और ईमानदार अभिनेता बताया। शत्रुघ्न सिन्हा ने कार्तिक की सफलता को उनकी कड़ी मेहनत और जुनून का नतीजा बताया।
कार्तिक आर्यन के लिए बोले शत्रुघ्न सिन्हा
एक इंटरव्यू के दौरान जब शत्रुघ्न सिन्हा से कार्तिक आर्यन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,”कार्तिक बहुत ईमानदार और मेहनती लड़का है। उसे जो सफलता मिल रही है, वह उसकी कड़ी मेहनत का परिणाम है। उसकी फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ में उसका समर्पण और इमोशन देखने लायक है। उसमें एक अलग तरह का जुनून है। प्लीज उसे मेरी ओर से शुभकामनाएं दें।”
शत्रुघ्न सिन्हा ने कार्तिक और अपनी तुलना करते हुए कहा कि दोनों आउटसाइडर हैं। जब मैं इंडस्ट्री में आया था, तब मेरा कोई गॉडफादर नहीं था। अमिताभ बच्चन के पास इंदिरा गांधी का सिफारिशी पत्र था, लेकिन मेरे पास सिर्फ आत्मविश्वास था। मैंने अपनी मेहनत से नाम बनाया। कार्तिक की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। उन्होंने आगे कहा कि हर दस साल में एक आउटसाइडर इंडस्ट्री में आता है और उसे संभाल लेता है। अक्षय कुमार के बाद अब कार्तिक आर्यन वह स्टार हैं, जो इंडस्ट्री को नई दिशा में ले जा रहे हैं।
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कार्तिक आर्यन के साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे, तो उन्होंने उत्साहित होकर कहा,अगर कोई फिल्ममेकर हमें एक साथ कास्ट करता है, तो मैं पूरी तरह से तैयार हूं। कार्तिक के साथ काम करना शानदार अनुभव होगा।
कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्में
कार्तिक आर्यन जल्द ही ‘चंदू चैंपियन’ में नजर आएंगे, जिसमें वह एक स्पोर्ट्स पर्सन की भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा वह ‘भूल भुलैया 3’ और ‘कैप्टन इंडिया’ जैसी बड़ी फिल्मों में भी दिखने वाले हैं।