इवेंट में पहली बार पति संजय पासी संग नजर आईं शालिनी पासी, वायरल हुआ वीडियो

KNEWS DESK – नेटफ्लिक्स के चर्चित रियलिटी सीरीज ‘फैब्युलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ से मशहूर हुईं सोशल मीडिया सेंसेशन शालिनी पासी इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। हाल ही में शालिनी और उनके पति संजय पासी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने फैंस और दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

पहली बार साथ दिखे शालिनी और संजय

यह पहला मौका था जब शालिनी पासी अपने पति संजय पासी के साथ किसी पब्लिक इवेंट में नजर आईं। इवेंट के दौरान दोनों ने रेड कार्पेट पर शानदार एंट्री की और पैपराजी के लिए जमकर पोज दिए। शालिनी ने इस मौके पर डोल्से एंड गब्बाना की एक स्टाइलिश ड्रेस पहनी थी, जिसे उन्होंने ब्लू बैग के साथ कैरी किया। वहीं, संजय पासी अपने सादगी भरे लुक में नजर आए। उन्होंने व्हाइट कुर्ता, जींस और नेवी ब्लू हाफ स्लीव जैकेट पहनी थी, जिससे उनकी कैजुअल और क्लासी स्टाइल साफ झलक रही थी।

सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन

वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने दोनों की जमकर तारीफ की। शालिनी के ग्लैमरस अंदाज के साथ-साथ संजय की सादगी ने फैंस का दिल जीत लिया। कई यूजर्स ने लिखा कि इतने बड़े बिजनेसमैन होने के बावजूद संजय का विनम्र और सरल स्वभाव उन्हें खास बनाता है। एक फैन ने लिखा, “संजय और शालिनी साथ में बहुत अच्छे लग रहे हैं। दोनों की जोड़ी शानदार है।” वहीं, कई लोगों ने शालिनी के फैशन सेंस की भी जमकर तारीफ की।

क्या शालिनी की सीरीज में होगी वापसी?

नेटफ्लिक्स की रियलिटी सीरीज ‘फैब्युलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ ने शालिनी पासी को जबरदस्त लोकप्रियता दिलाई। दर्शकों को उनका एनर्जी और स्टाइलिश अंदाज बेहद पसंद आया। अब उनके शो के चौथे सीजन में वापसी को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। एक इंटरव्यू में शालिनी ने कहा, “अगर दर्शक और प्रोडक्शन टीम चाहेंगे, तो मैं जरूर इस सीरीज में वापस आऊंगी।” यह देखना दिलचस्प होगा कि शालिनी दोबारा इस ग्लैमरस शो का हिस्सा बनती हैं या नहीं।

शालिनी पासी: आर्ट कलेक्टर और सोशलाइट

शालिनी पासी एक जानी-मानी आर्ट कलेक्टर और सोशलाइट हैं। उनका जन्म 1976 में दिल्ली में हुआ था। उनके पति, संजय पासी, पास्को ग्रुप के चेयरमैन हैं। शालिनी और उनका परिवार हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखता है, जिससे उनकी लाइफस्टाइल को लेकर लोगों की जिज्ञासा बनी रहती है।

बेटे रॉबिन का खास रिएक्शन

शालिनी ने इंटरव्यू के दौरान अपने परिवार के रिएक्शन के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि उनके बेटे रॉबिन को उनका शो बहुत पसंद आया। हालांकि, उनके पति संजय पासी ने अब तक यह सीरीज नहीं देखी है। शालिनी ने कहा, “रॉबिन मेरे काम को लेकर बहुत खुश है और मुझे मिल रहे प्यार से वह बेहद उत्साहित है।”

About Post Author