अंबानी परिवार के इवेंट में शालिनी पासी ने बिखेरा जलवा, 48 की उम्र में भी लगीं बेहद शानदार

KNEWS DESK –  बुधवार की रात अंबानी परिवार के एक शानदार इवेंट में बॉलीवुड सितारों और मशहूर हस्तियों का मेला देखने को मिला। हर किसी का ग्लैमरस अंदाज और बेहतरीन आउटफिट्स ने इस इवेंट को और खास बना दिया। जहां बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियां अपनी चमक-दमक से सबका ध्यान खींच रही थीं, वहीं एक ऐसी शख्सियत भी मौजूद थीं जिन्होंने अपने अनोखे अंदाज से सभी को पीछे छोड़ दिया।

कौन कौन एक्ट्रेस आईं

सेलेब्स का जमावड़ा और डिफरेंट लुक्स

ईशा अंबानी के ब्यूटी एंड शॉपिंग ब्रांड से जुड़े इस खास इवेंट में कई बॉलीवुड स्टार्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस इवेंट में सुहाना खान, कियारा आडवाणी, करीना कपूर, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, नीलम कोठारी, सीमा सजदेह, महीप कपूर और आकांक्षा मल्होत्रा जैसे सेलेब्स शामिल हुए। हर किसी ने अपने स्टाइलिश और सिजलिंग लुक से चार चांद लगा दिए। जहां कुछ सितारे रेड आउटफिट्स में नजर आए, वहीं कुछ ग्रीन और अन्य रंगों के परिधानों में अपनी छटा बिखेर रहे थे।

शालिनी पासी के आगे सब पानी-पानी

शालिनी पासी ने लूटी महफिल

सेलेब्स की भीड़ में एक शख्सियत ऐसी थीं जिन्होंने अपनी अनोखी अदाओं और बेहतरीन फैशन सेंस से सबको चौंका दिया—शालिनी पासी। दिल्ली के जाने-माने बिजनेसमैन संजय पासी की पत्नी शालिनी पासी ने इस इवेंट में ग्रे रंग का आउटफिट पहन रखा था। उनकी ड्रेस पर मौजूद चमकदार हीरो के डिजाइन और उससे मैच करती उनकी हील्स ने हर किसी का ध्यान खींचा। उनके कॉन्फिडेंस और खूबसूरती ने इस इवेंट में उन्हें सबसे अलग बना दिया। साथ ही उनके स्टाइलिश पर्स और गले में पहनी कातिलाना ज्वैलरी ने उनके लुक को और भी खास बना दिया।

शालिनी पासी की ड्रेस

शालिनी पासी: फैब्युलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स की स्टार

शालिनी पासी का नाम इन दिनों उनके वेब शो “फैब्युलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स” के लिए भी चर्चा में है। इस शो में उन्होंने अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल और एलिगेंस का प्रदर्शन किया है, जिसे फैंस ने खूब सराहा। 48 वर्षीय शालिनी पासी ने अपने इस ग्लैमरस अवतार से ये साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है। उनकी फिटनेस और अंदाज देखकर यकीन करना मुश्किल है कि वे 48 की हैं।

शालिनी पासी वेब सीरीज

About Post Author