शाहरुख को ‘डंकी’ के नए गाने ने दिलाई घर की याद, किंग खान का छलका दर्द

KNEWS DESK – बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म डंकी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं| हाल ही में फिल्म का नया गाना निकले थे कभी हम घर से’ रिलीज हुआ है, जिसके साथ लोगों ने खूब कनेक्ट किया है| वहीं हाल ही में शाहरुख खान ने AskSrk सेशन रखा जिसमें एक्टर ने बताया कि गाने ने उन्हें अपने घर की याद दिया दी|

Dunki: कैसे काम करता है डंकी फ्लाइट स्कैम? लोगों को अवैध तरीके से अमेरिका-कनाडा भेजने में होता है इस्तेमाल | Zee Business Hindi

शाहरुख को दिलाई अपने घर की याद

वहीं अब इस गाने को लेकर किंग खान से उनके फैंस ने कुछ ऐसे सवाल कि पूछ डाले हैं कि किंग खान बेहद इमोशनल हो गए| दरअसल, हाल ही में शाहरुख खान ने  AskSrk सेशन रखा, जहां फैंस ने एक बार फिर अपने चहेते स्टार ने ढेरों सवाल किए|

शाहरुख ने बयां किया अपना दर्द

इस दौरान किसी एक फैन ने उसने पूछा कि “सर डंकी के नए गाने निकले थे कभी हम घर से ने मुझे अपने घर की याद दिला दी, क्या जब आपने इसे पहली बार सुना था तो क्या आपको भी ऐसा ही महसूस हुआ था?’ शाहरुख ने जवाब में कहा कि “हां, यह वास्तव में मुझे मेरे माता-पिता…मेरे दिल्ली के दिनों…के बारे में सोचने पर मजबूर करता है…समय के साथ दोस्त बने और खो गए| बहुत इमोशनल|’

वहीं एक फैन ने पूछा, “आपने इस गाने ने हमें इतना भावुक कर दिया| आपका इमोशनल वीक पॉइंट क्या है? तो इसपर किंग खान कहते हैं कि मुझे लगता है कि मेरा परिवार… क्या यह हर किसी की कमजोरी नहीं है| शाहरुख ने “निकले थे…गाने को लेकर एक ट्वीट किया था| उन्होंने लिखा कि ‘मैं जावेद अख्तर, सोनू निगम, प्रीतम का दिल से शुक्रिया करना चाहता हूं| मैं भी अभी दूर हूं तो चलिए कुछ देर के लिए #ASKSrk करते हैं| लेट्स स्टार्स फास्ट फास्ट…

 

शाहरुख खान की डंकी 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी| इसी के साथ डंकी और प्रभास की सालार बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली है|

About Post Author