शाहरुख खान की ‘किंग’ बनेगी भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म, 6 धांसू सीक्वेंस पर उड़ाए करोड़ों 

KNEWS DESK – किंग खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाका करने को तैयार हैं। ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ जैसी फिल्मों से रिकॉर्डतोड़ वापसी करने के बाद शाहरुख खान अब अपने अगले मेगा प्रोजेक्ट ‘किंग’ के साथ लौट रहे हैं। यह फिल्म न सिर्फ उनकी बेटी सुहाना खान की डेब्यू मूवी है, बल्कि इसे भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म बताया जा रहा है।

शाहरुख खान के बर्थडे के मौके पर फिल्म ‘किंग’ का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। फैंस को शाहरुख के एक्शन अवतार की पहली झलक बेहद पसंद आई है। वहीं, सुहाना खान की झलक को लेकर दर्शकों में उत्सुकता बनी हुई है।

कैमियो से लीड रोल तक का सफर

शुरुआत में ‘किंग’ में शाहरुख खान का सिर्फ एक एक्सटेंडेड कैमियो होना था। उस वक्त फिल्म के डायरेक्टर सुजॉय घोष थे और इसका बजट करीब 150 करोड़ रुपये रखा गया था। लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ी, प्रोजेक्ट का स्केल बढ़ता गया।

सुजॉय घोष के बाहर होने के बाद शाहरुख ने फिल्म को सिद्धार्थ आनंद के साथ आगे बढ़ाया — वही सिद्धार्थ जिन्होंने ‘पठान’ और ‘वार’ जैसी सुपरहिट एक्शन फिल्मों का निर्देशन किया है। अब यह फिल्म एक फुल-फ्लेज्ड एक्शन ड्रामा बन चुकी है, जिसमें शाहरुख खान लीड रोल निभा रहे हैं।

‘किंग’ का बजट पहुंचा 350 करोड़ रुपये

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान ने सिद्धार्थ आनंद को फिल्म पर पूरी क्रिएटिव फ्रीडम दी है। परिणामस्वरूप, फिल्म का बजट 150 करोड़ से बढ़कर 350 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। यह प्रोजेक्ट अब एक ग्लोबल स्केल पर तैयार हो रहा है, लेकिन लागत पश्चिमी फिल्मों की तुलना में बेहद नियंत्रित रखी गई है।

कहा जा रहा है कि शाहरुख और सिद्धार्थ दोनों इस फिल्म को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का एक्शन एक्सपीरियंस बनाना चाहते हैं, जिसे भारत में पहली बार इतने बड़े स्तर पर पेश किया जाएगा।

6 धांसू एक्शन सीक्वेंस होंगे फिल्म की जान

‘किंग’ में कुल 6 मेगा एक्शन सीक्वेंस होंगे, जिनमें से तीन रियल लोकेशन्स पर शूट किए जा चुके हैं, जबकि बाकी तीन ग्रैंड सेट्स पर फिल्माए जाएंगे। इन सीन्स के लिए इंटरनेशनल एक्शन कोरियोग्राफर्स को शामिल किया गया है। बताया जा रहा है कि शाहरुख खान के ओपनिंग सीक्वेंस पर ही कई करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं — और यही फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण होगा।

फिल्म की शूटिंग तेजी से चल रही है और इसे साल 2026 में रिलीज करने की योजना बनाई गई है। मेकर्स चाहते हैं कि ‘किंग’ भारतीय सिनेमा के एक्शन जॉनर को नए स्तर पर ले जाए और ग्लोबल मार्केट में बॉलीवुड की पोजिशन और मजबूत करे।