दूसरे दिन ही शाहरुख खान की जवान ने 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार, लेकिन पठान का रिकॉर्ड तोड़ने में रही नाकाम

KNEWS DESK – बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की फिल्म जवान का फैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे| फिल्म ने रिलीज से पहले ही करोड़ों की कमाई कर ली थी| साथ ही उम्मीद की जा रही थी कि शाहरुख खान अपनी ही फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ देंगे| हालांकि जवान ऐसा करने में नाकाम रही|

किंग खान की फिल्म जवान

बॉलीवुड में शाहरुख खान को किंग खान कहा जाता है और ‘पठान’ और ‘जवान’ की बैक टू बैक सफलता के साथ उन्होंने साबित कर दिया है कि वाकई बी टाउन के बादशाह कहलाने के हकदार हैं| जवान ने गुरुवार को शानदार ओपनिंग की और  साथ ही फिल्म ने 75 करोड़ रुपये की कमाई के साथ देश में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग देने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया| फिल्म का सफर अभी शुरू हुआ है और फिल्म के दूसरे दिन भी रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन करने की उम्मीद है| फिल्म पहले ही एडवांस बुकिंग में 21 करोड़ रुपये कमा चुकी है|दूसरे दिन शुक्रवार को ‘जवान’ कितने करोड़ का कलेक्शन कर सकती है?

दूसरे दिन कितनी कमाई कर सकती है फिल्म 

शाहरुख खान की लेटेस्ट रिलीज फिल्म जवान ने रिलीज के पहले ही दिन घरेलू बाजार में 75 करोड़ और वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर इतिहास रच दिया है| किंग खान की फिल्म के लिए फैन्स का क्रेज हाई है| सिनेमाघरों में जवान को देखने के लिए दर्शकों की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं| इसी के साथ ‘जवान’ की रिलीज के दूसरे दिन की कमाई के अनुमानित आंकड़े भी आ गए हैं|

रिपोर्ट के मुताबिक उम्मीद है कि ‘जवान’ रिलीज के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को सभी भाषाओं में 45 करोड़ का बिजनेस कर सकती है| जिसमें हिंदी और तमिल सबसे आगे हैं| इसी के साथ फिल्म की दो दिनों की कुल कमाई 120 करोड़ रुपये हो जाएगी| मुंबई और दिल्ली में इसके 62 शो में से पहले दिन, इसकी 60 प्रतिशत से अधिक ऑक्यूपेंसी थी और प्रत्येक टिकट की कीमत 2000 रुपये से ज्यादा थी वहीं दूसरे दिन भी, जवान 9000 से अधिक टिकट बेचने में कामयाब रही|

पठान का रिकॉर्ड तोड़ने में रही नाकाम 

‘जवान’ ने दो दिनों में घरेलू बाजार में 100 करोड़ की कमाई कर इतिहास रच दिया है| हालांकि दूसरे दिन शाहरुख खान की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रही| शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन गुरुवार यानी 26 जनवरी को 70.50 करोड़ का कलेक्शन किया था| इसकी एक वजह ये भी थी कि 26 जनवरी को पब्लिक हॉलीडे भी था| वहीं ‘जवान’ की रिलीज का दूसरा दिन वीकडे है| वैसे जवान को रिलीज के बाद ज़बरदस्त माउथ पब्लिसिटी का भी फायदा हुआ है और हर भाषा में फिल्म ने हर गुजरते शो के साथ पॉपुलैरिटी हासिल की और शाम के शो में 90 प्रतिशत से ज्यादा ऑक्यूपेंसी देखी गई| आने वाले वीकेंड में जवान के कैश रजिस्टर में कई रिकॉर्ड बनने वाले हैं|

 

About Post Author