शाहरुख खान के जन्मदिन पर फैंस को मिला तोहफा, सिद्धार्थ आनंद ने किया ‘किंग’ का धमाकेदार टाइटल रिवील

KNEWS DESK – बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान आज (2 नवंबर) अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास मौके पर उनके फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज सामने आया है। उनके बर्थडे पर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने शाहरुख की अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ (King) का टाइटल और एक धांसू वीडियो जारी किया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

इस वीडियो में शाहरुख खान को उनके अब तक के सबसे खतरनाक और स्टाइलिश एक्शन अवतार में देखा जा सकता है। फैंस का कहना है कि उनका ये लुक ‘पठान’ और ‘जवान’ से भी ज्यादा इंटेंस और पावरफुल है।

‘किंग’ का जबरदस्त टाइटल रिवील

सिद्धार्थ आनंद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘किंग’ का टाइटल टीज़र शेयर किया। वीडियो की शुरुआत शाहरुख की दमदार एंट्री से होती है, जिसके साथ सुनाई देता है डायलॉग, “डर नहीं… देहशत हूं मैं।” इसके बाद पंचलाइन आती है, “सौ देशों में बदनाम… दुनिया ने दिया सिर्फ एक ही नाम— किंग!” वीडियो ने इंटरनेट पर आते ही धमाका कर दिया। फैंस ने कॉमेंट सेक्शन में लिखा, “ये सिर्फ फिल्म नहीं, एक तूफान है!”

https://www.instagram.com/reels/DQiwLwUDH4T/

सिद्धार्थ आनंद और शाहरुख की दूसरी कोलैबोरेशन

‘किंग’ शाहरुख और सिद्धार्थ आनंद की साथ में दूसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों ने 2023 में आई सुपरहिट फिल्म ‘पठान’ में काम किया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी।

इस बार सिद्धार्थ आनंद अपनी एक्शन स्टोरीटेलिंग को एक नए स्तर पर लेकर जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘किंग’ को रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं, और इसे अब तक की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म बताया जा रहा है।

दीपिका पादुकोण संग फिर बनेगी सुपरहिट जोड़ी

फिल्म में शाहरुख खान एक बार फिर अपनी पसंदीदा को-स्टार दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे। दोनों की जोड़ी ‘ओम शांति ओम’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘पठान’ जैसी फिल्मों में सुपरहिट रही है। फैंस एक बार फिर इस ऑन-स्क्रीन कैमिस्ट्री को देखने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

फिल्म को 2026 में रिलीज किया जाएगा, लेकिन इसका टीज़र देखकर ही दर्शक बेहद उत्साहित हैं। माना जा रहा है कि यह शाहरुख खान के करियर की सबसे हाई-ऑक्टेन और स्टाइलिश फिल्म होगी।

2023 में दी थीं तीन सुपरहिट फिल्में

याद दिला दें कि शाहरुख खान ने साल 2023 में तीन ब्लॉकबस्टर फिल्मों— ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ के ज़रिए बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिज़नेस किया था। लंबे ब्रेक के बाद उन्होंने जो वापसी की, वह किसी राजा की तरह थी — और अब ‘किंग’ के साथ वह फिर साबित करने जा रहे हैं कि बॉलीवुड का असली बादशाह सिर्फ एक है — शाहरुख खान।