KNEWS DESK – बॉलीवुड के किंग खान, शाहरुख खान, न सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि अपने दिलदार और विनम्र स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो दिल्ली में आयोजित एक शादी समारोह में परफॉर्म करते नजर आए। शाहरुख के इस अंदाज ने जहां फैंस का दिल जीत लिया, वहीं लोगों के बीच ये चर्चा भी छिड़ गई कि आखिर इस शादी में शामिल होने के लिए उन्होंने कितनी फीस ली होगी।
शाहरुख ने नहीं ली कोई फीस
शाहरुख खान को शादी में बुलाने की खबर के साथ ही लोग ये मान बैठे थे कि उन्होंने इसके लिए भारी रकम चार्ज की होगी। लेकिन इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए दुल्हन की मेकअप आर्टिस्ट ने बताया कि शाहरुख ने इस शादी के लिए कोई भी फीस नहीं ली। दरअसल, वे शादी में एक फैमिली फ्रेंड के तौर पर शामिल हुए थे।
मेकअप आर्टिस्ट ने सोशल मीडिया पर एक इनसाइड वीडियो साझा की, जिसमें शाहरुख दुल्हन की खूबसूरती और उसके मेकअप की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। मेकअप आर्टिस्ट ने इस पर खुशी जताते हुए कहा, “शाहरुख खान ने मेरी दुल्हन हर्षिता की तारीफ करके मेरा दिन बना दिया। उनकी ये तारीफ मेरी मेहनत का सबसे बड़ा इनाम है।”
डांस परफॉर्मेंस से बांधा समां
शादी के इस खास मौके पर शाहरुख खान ने अपने लोकप्रिय गानों पठान और छैय्या-छैय्या पर धमाकेदार डांस किया। ब्लैक सूट में शाहरुख का अंदाज बेहद आकर्षक लग रहा था, और उनके डांस मूव्स ने वहां मौजूद सभी मेहमानों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
शाहरुख का शादी में शामिल होना न केवल दूल्हा-दुल्हन बल्कि पूरी फैमिली के लिए किसी यादगार तोहफे से कम नहीं था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उन्हें मेहमानों के साथ बातचीत करते और मस्ती भरे अंदाज में नजर आते देखा जा सकता है।
फैंस का मिला जबरदस्त रिएक्शन
शाहरुख के इस वीडियो ने उनके फैंस का दिल जीत लिया है। लोगों ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा, “शाहरुख खान सिर्फ एक अभिनेता नहीं हैं, बल्कि एक सच्चे इंसान हैं।” कई यूजर्स ने इस बात को सराहा कि वो अपने फैमिली फ्रेंड्स के साथ इस तरह जुड़ते हैं और उनके खास पलों को और भी खास बना देते हैं।