शाहिद कपूर ने करीना कपूर की ‘Jab We Met’ को लेकर दिया मजेदार बयान, कहा – ‘कौन उसे बर्दाश्त…’

KNEWS DESK –  बॉलीवुड सुपरस्टार शाहिद कपूर और करीना कपूर खान की फिल्म ‘जब वी मेट’ आज भी दर्शकों के दिलों में बसी हुई है। इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई थी और अब भी फैंस इसके किरदारों और गानों से जुड़ी यादों को संजोते हैं। यह फिल्म शाहिद और करीना की एक साथ आखिरी फिल्म थी, जिसे लेकर हमेशा चर्चा होती रही है।

16 साल बाद फिर एक साथ आएंगे शाहिद कपूर और करीना कपूर, बनेगा इस फिल्म का  सीक्वल ? | Jab we met sequel shahid kapoor kareena kapoor to reunite after  years for this movie

हाल ही में इम्तियाज अली ने एक इंटरव्यू में इस फिल्म के दोनों मुख्य किरदारों के बारे में एक मजेदार बयान दिया था। उन्होंने कहा था, “तलाक के वकील के कार्यालय में”, जब उनसे पूछा गया कि वे शाहिद और करीना को अब कहां देखते हैं। इस बयान ने उनके फैंस को थोड़ा चौंका दिया, लेकिन शाहिद कपूर ने इस पर अपने तरीके से मजेदार प्रतिक्रिया दी।

शाहिद कपूर, जो हाल ही में मुंबई में स्क्रीन लाइव इवेंट में शामिल हुए, ने इम्तियाज की इस बात पर हंसते हुए कहा कि यह एक दिलचस्प विचार है कि गीत और आदित्य अब एक-दूसरे से निराश होकर अलग हो गए हैं। उन्होंने आगे कहा, “वह अपनी खुद की पसंदीदा है, कौन उसे बर्दाश्त कर सकता है?”

जब शाहिद से यह पूछा गया कि क्या उनकी यह टिप्पणी फैंस के दिल तोड़ेगी, तो शाहिद ने तुरंत जवाब दिया, “अगर हमारे फिल्म निर्माता को लगता है कि ये दोनों एक-दूसरे से तलाक ले लेंगे, तो मैं कौन होता हूं उनके बीच में आने वाला? मैं तो सिर्फ एक एक्टर हूं।”

वहीं, शाहिद के फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि वह जल्द ही एक्शन थ्रिलर ‘देवा’ में नजर आएंगे, जो 31 जनवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में शाहिद पुलिस के किरदार में होंगे और उनके साथ पूजा हेगड़े, पावेल गुलाटी, प्रवेश राणा और कुबरा सैत भी नजर आएंगे।

About Post Author