कोलकाता में बेटे अबराम संग मेसी से मिले शाहरुख खान, हाथ मिलाया और की बातचीत

KNEWS DESK – दुनिया के महान फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी इस समय अपने बहुप्रतीक्षित GOAT टूर 2025 के तहत भारत में हैं और यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मेस्सी के सम्मान में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान भी मौजूद थे। इस खास मौके पर शाहरुख ने अपने छोटे बेटे अबराम खान के साथ मिलकर मेस्सी से मुलाकात की और उनकी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि भारी भीड़ के बीच शाहरुख खान और अबराम, मेस्सी से मिलने के लिए कतार में खड़े हैं। शाहरुख ने मेस्सी से हाथ मिलाया और कुछ सेकेंड के लिए बातचीत भी की। वहीं अबराम ने स्टार फुटबॉलर के साथ फोटो भी खिंचाई। फैंस ने दोनों लेजेंड्स को साथ देखकर अपनी खुशी जाहिर की।

फैंस का रिएक्शन

शाहरुख और मेस्सी की मुलाकात का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन्स का सिलसिला शुरू हो गया। एक यूजर ने कमेंट किया, “लव यू मेस्सी एंड शाहरुख खान”, जबकि दूसरे ने लिखा, “किंग ऑफ इंडियन सिनेमा और GOAT ऑफ फुटबॉल साथ-साथ।” हालांकि, कुछ लोग मेस्सी के स्वागत कार्यक्रम की व्यवस्था पर भी अपनी आपत्ति जताते नजर आए।

मेस्सी का भारत दौरे का शेड्यूल

महान फुटबॉलर 3 दिन के भारत दौरे पर हैं। उनका शेड्यूल बेहद व्यस्त है| कोलकाता: साल्ट लेक स्टेडियम में शाहरुख खान से मुलाकात और ईडन गार्डन में कार्यक्रम। हैदराबाद: उप्पल स्टेडियम में म्यूजिकल कॉन्सर्ट का हिस्सा। मुंबई और नई दिल्ली: 14 और 15 दिसंबर को भारत की प्रमुख नगरीयों में शिरकत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *